Posted inIndia vs Australia

कैनबरा टी20 के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, गिल, अभिषेक, सूर्या, तिलक……

India's 16-member squad for the Canberra T20 has been announced, including Gill, Abhishek, Surya, Tilak...

India’s 16-member squad for the Canberra T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की समाप्ति के बाद अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा (Canberra) में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ गया है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

29 अक्टूबर को Canberra में होगा पहला मैच

India's 16-member squad for the Canberra T20
India’s 16-member squad for the Canberra T20

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है और इसका पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा (Canberra) में खेला जाएगा। ज्ञात हो कि यह सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलने वाली है। इस दौरान हर मुकाबला पहले से और ज्यादा रोमांचक होगा।

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज में हमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल संभालते दिखाई देंगे। सूर्या कप्तान जबकि गिल उपकप्तान का रोल अदा करेंगे। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडिया जीत दर्ज कर सकेगी या फिर नहीं। चूंकि वनडे सीरीज में तो उसे हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…. इतिहास की सबसे धीमी पारी! खेले 43 ओवर, बनाए सिर्फ 12 रन और गवाएं पूरे 10 विकेट

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 16 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में सभी धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। इस स्क्वाड में सूर्या और गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा परफॉर्म करेंगे।

ज्ञात हो कि लास्ट टाइम जब दोनों टीमों के बीच सीरीज हुई थी। तब इंडिया ने बाजी मारी थी। दोनों टीमों के बीच लास्ट सीरीज साल 2023 में हुई थी। उस दौरान इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में लास्ट टी20 सीरीज साल 2020 में खेली गई थी। इस दौरान भी भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर, कैनबरा मैच से होगी।

यह भी पढ़ें: ODI सीरीज के खत्म होते ही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, कोच गंभीर की KKR से खेल चुके 7 खिलाड़ियों को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!