Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, इन 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी बादशाहत

India's captain and vice-captain have been named for the Australia ODI series; these two players will be in charge.

India vs Australia Odi Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन अब एक बार फिर इंडियन क्रिकेट टीम लगातार वनडे मैचेस खेलते नजर आने वाली है।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी और इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उप कप्तान की जानकारी सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वह दो दिग्गज, जो हमें भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

इसी महीने Australia का दौरा करेगी टीम इंडिया

ज्ञात हो कि भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ 19 अक्टूबर से तीन वनडे के बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज में तो हमें सूर्य ही कप्तानी करते नजर आएंगे।

लेकिन वनडे को लेकर लास्ट कुछ समय से कई रिपोर्ट सामने आ रही थी, जो कि अब पूरी तरह से गलत साबित होने जा रही हैं, क्योंकि एक बार फिर हमें रोहित ही कप्तानी करते दिख सकते हैं।

रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी

rohit sharma

दरअसल, लास्ट कुछ समय से खबरें आ रही थी कि रोहित शर्मा को वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है और वह ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (India vs Australia Odi Series) में हमें नजर नहीं आएंगे। लेकिन हाल ही में एक बहुत बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अभी कप्तानी में कोई भी बदलाव नहीं कर रही है। यानी हमें एक बार फिर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: पंत की वापसी के बावजूद ध्रुव जुरेल को नहीं किया जाएगा बाहर, इस बल्लेबाज को बलि का बकरा बनाएंगे कोच गंभीर

शुभमन गिल हो सकते हैं उपकप्तान

इस दौरान इस सीरीज में रोहित शर्मा के डिप्टी का रोल शुभमन गिल अदा कर सकते हैं। शुभमन हाल ही में एशिया कप 2025 में उपकप्तान का रोल अदा कर रहे थे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वहीं उपकप्तानी करते दिखाई दिए थे। इस समय वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में उपकप्तान और रेड बॉल में कप्तान का पदभार संभाल रहे हैं।

हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी टीम

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अंतिम बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उसे तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंडिया चाहेगी कि इस बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में मात दे। हालांकि दोनों टीमों के बीच में लास्ट वनडे सीरीज की बात करें तो उसमें इंडिया ने ही जीत दर्ज की थी। यह सीरीज इंडिया में हुई थी और इंडिया ने 2-1 से जीता था।

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो अब तक वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 152 मैच हुए हैं, जिसमें से इंडिया ने 58 और ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं। इस दौरान 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर महज 14 मैच ही जीते हैं।

FAQs

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. मोहित अहलावत नाम के भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टी20 में 72 बॉल खेलकर ठोका तिहरा शतक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!