Posted inIndia vs Australia

मेलबर्न टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स, एक साथ सीधे 5 खिलाड़ियों को गंभीर-सूर्या ने निकाल फेंका बाहर

मेलबर्न टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 फिक्स, एक साथ सीधे 6 खिलाड़ियों को गंभीर-सूर्या ने निकाल फेंका बाहर

India Playing Fix For Melbourne T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि कैनबरा में खेला गया पहला टी20 बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

पहले टी20 में बारिश कई बार आई और फिर आखिरी में मैच को अंपायर्स ने रद्द करने का फैसला किया। एक भी पारी में पूरे 20 ओवर नहीं हो पाए। अब सभी की नजर मेलबर्न में होने वाले मैच पर है।

मेलबर्न में India की ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टी20 में होगी टक्कर

मेलबर्न में India की ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टी20 में होगी टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कैनबरा टी20 रद्द होने से फैंस का मजा किरकिरा हो गया और अब उनकी नजर दूसरे मैच पर है। दोनों टीमों के बीच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में टक्कर होगी। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और पाकिस्तान के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मिली रोमांचक जीत भी इसी मैदान पर आई थी।

अब भारत (India) की नजर मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में हराने की होगी। पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कुछ सवाल भी उठे, क्योंकि कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर भी बैठना पड़ा। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल है कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल मेलबर्न टी20 में किन खिलाड़ियों को खिलाएंगे और किसका पत्ता काटेंगे। इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

इन 5 खिलाड़ियों को गंभीर-सूर्या मेलबर्न में भी नहीं देंगे मौका!

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 पूरा नहीं हो पाया। अगर यह मैच पूरा होता तो शायद खराब प्रदर्शन के आधार पर किसी का पत्ता कट सकता था लेकिन अब बदलाव की उम्मीद ना के बराबर है। इसी वजह से पहले टी20 की प्लेइंग 11 से बाहर रहने वाले नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा को दूसरे टी20 में भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

नितीश को लेकर तो पहले से ही तय है कि वह नहीं खेलेंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने बताया है कि नितीश एडिलेड वनडे के दौरान लगी बायीं कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने गर्दन में ऐंठन की भी शिकायत की है। इसी वजह से नितीश पहले तीन टी20 से बाहर हो गए हैं।

मेलबर्न टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

बारिश की भेंट चढ़ा India vs Australia कैनबरा टी20

बारिश की भेंट चढ़ा India vs Australia कैनबरा टी20

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 कैनबरा के मनुका ओवल में हुआ। टॉस हारने के बाद, भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हो गए। अभिषेक ने 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 रनों की पारी खेली और 35 के स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद जब 5 ओवर में स्कोर 43/1 था, तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। थोड़े समय के बाद 18-18 ओवर का मैच निर्धारित हुआ 9.4 ओवर का ही खेल हुआ और बारिश ने दस्तक दे दी। काफी इन्तजार हुआ लेकिन बारिश बंद नहीं हुआ और मैच रद्द करना पड़ा। कप्तान सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शुभमन गिल भी 20 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकमात्र विकेट नाथन एलिस ने लिया।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टी20 कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टी20 31 अक्टूबर को खेला जाना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 का क्या नतीजा रहा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, शमी, ईशान-पृथ्वी समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!