India Playing 11 Melbourne T20I: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया वनडे के बाद टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से कैनबरा में हुआ और अब दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम 3 साल बाद टी20 मैच खेलती नजर आने वाली है। इससे पहले भारत (India) ने साल 2022 में अपना आखिरी टी20 यहां खेला था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टी20 के लिए सामने आई India की प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहले दो टी20 में सिर्फ एक दिन का ही गैप है। ऐसे में मेलबर्न में होने वाले मुकाबले के 24 घंटे पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने आ गई है। भारत की प्लेइंग 11 में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं, जो अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजा सकते हैं।
ओपनर के तौर पर एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को चयन हुआ है। कैनबरा में अभिषेक ने कुछ जोरदार शॉट खेले थे लेकिन फिर 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में भारतीय फैंस को मेलबर्न में उनसे धमाके की आस होगी। गिल ने पहले टी20 में 20 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच रद्द होने के कारण उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। गिल से भी ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी की आस दूसरे मुकाबले में भी फैंस को होगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कैनबरा में 24 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे। अब एक बार फिर से उनसे धमाकेदार बल्लेबाजी की आस होगी। इन तीनों बाद तिलक वर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन को भी जगह मिली है। इसके अलावा दो ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। गेंदबाजी विभाग में स्पेशलिस्ट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के साथ हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं।
मेलबर्न टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेखक ने अपनी पसंद से संभावित गयारह बताई है।
नितीश कुमार रेड्डी दूसरे टी20 में भी चयन के लिए नहीं होंगे उपलब्ध
भारत (India) को कैनबरा के बाद, मेलबर्न में भी नितीश कुमार रेड्डी का साथ नहीं मिलेगा, क्योंकि यह ऑलराउंडर फिट नहीं हो पाया है और सीरीज के पहले 3 मैचों से बाहर हो चुका है। नितीश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बाईं कोहनी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे। उम्मीद की जा रही थी कि नितीश टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले फिट हो जाएंगे और कैनबरा में खेलेंगे।
हालांकि, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 बताई तो उसमें नितीश कुमार रेड्डी का नाम नहीं था। सभी को लगा कि शायद टीम कॉम्बिनेशन के कारण नितीश को जगह नहीं मिली होगी लेकिन फिर बीसीसीआई ने अहम अपडेट दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीसीसीआई ने बताया कि नितीश अपनी बाईं कोहली की चोट से उबर रहे थे लेकिन गर्दन में ऐंठन की समस्या के कारण उनकी रिकवरी प्रभावित हुई है। इसी वजह से वो पहले तीन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कहां होना है?
दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हुआ है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले 7 करोड़पति खिलाड़ी हुए रिलीज, अय्यर का भी कटा पत्ता, RCB ने भी दिग्गज से तोड़ा नाता