Posted inIndia vs Australia

एडिलेड ODI के लिए भारत की ये प्लेइंग इलेवन आ रही सामने, रोहित-विराट की जगह इन दो बल्लेबाजों की एंट्री

Adelaide ODI

Team India Playing 11 For Adelaide ODI: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पर्थ में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश के कारण अभी तक मैच कई बार रुक चुका है। ओवरों में भी कटौती बार-बार की जा रही है।

पर्थ वनडे में बारिश के बार-बार दखल के कारण फैंस भी निराश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पूरी तरह से मजा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अब सबकी नजर एडिलेड में होने वाले अगले वनडे मुकाबले पर है।

Adelaide ODI में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की अगली टक्कर

Adelaide ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेल को बारिश के कारण बार-बार रोकना पड़ रहा है। इसी वजह से फैंस को अब वनडे सीरीज के दूसरे मैच में नॉन स्टॉप एक्शन देखने को मिलने की उम्मीद है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाना है। पर्थ में मौसम के खराब होने का पहले से ही प्रेडिक्शन था, हालांकि एडिलेड में ऐसा नहीं है।

एडिलेड में बारिश की संभावना न के बराबर है और मौसम ठंडा होगा। इसी वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में मौसम के कारण रुकावट की उम्मीद बेहद कम है।

Adelaide ODI से कटेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का पत्ता!

पर्थ में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ रही है। बारिश के कारण खेल कई बार रुक चुका है लेकिन काफी सारे फैंस को पावरप्ले में ही निराश होना पड़ा, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही फ्लॉप साबित हुए और उनकी वापसी फीकी रही। दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित-विराट अब सिर्फ वनडे में खेलते हैं, इसी वजह से कई महीनों बाद उनकी मैदान पर वापसी को लेकर फैंस उत्सुक थे।

भारत की जब पहले बल्लेबाजी आई तो फैंस को लगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित की पारी सिर्फ 8 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई और उन्हें जोश हेजलवुड ने चलता किया। रोहित के बल्ले से सिर्फ एक चौका आया।

इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली का हाल तो ज्यादा ही खराब रहा। कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन इस दौरान अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बाद में मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए।

रोहित-विराट की जगह इन दो बल्लेबाजों को Adelaide ODI में मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में फ्लॉप रहने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को एडिलेड वनडे से ड्रॉप करने का फैसला लिया जा सकता है। हेड कोच गौतम गंभीर के पास वनडे वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को आजमाने के लिए ज्यादा मैच नहीं हैं। इसी वजह से मौजूदा सीरीज के दूसरे वनडे से रोहित-विराट को बाहर का रास्ता दिखाकर प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की एंट्री हो सकती है।

यशस्वी जायसवाल आक्रामक ओपनर हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में रोहित की तुलना में उनके पास बेहतर गेम टाइम और फॉर्म है। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक भी जड़ा था। वहीं, कोहली की जगह विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर नंबर 3 पर या फिर मध्य क्रम में मौका दिया जा सकता है। जुरेल का भी हालिया फॉर्म शानदार है और वह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर आए हैं।

Adelaide ODI के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Adelaide ODI कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Adelaide ODI 23 अक्टूबर को खेला जाना है।
Adelaide ODI में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह किन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है?
Adelaide ODI में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल-ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: गिल, पंत, बुमराह, जडेजा, केएल…… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!