Posted inIndia vs Australia

पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गंभीर की KKR से खेले 1-2 नहीं 5 खिलाड़ियों को मौका

India vs Australia

5 KKR Players In India’s Playing 11 For Canberra T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे का रोमांच खत्म हो चुका है और अब बारी टी20 की है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन को देखने को मिलेगा, जिसकी शुरुआत में अब 48 घंटे से भी कम का समय रह गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच कैनबरा में 29 अक्टूबर को होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 पर भी काफी जद्दोजहद चल रही है। हालांकि, उससे पहले हम भारत का स्क्वाड देख लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए India का स्क्वाड

पहले टी20 के लिए India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गंभीर की KKR से खेले 1-2 नहीं 5 खिलाड़ियों को मौका

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

कैनबरा टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 में KKR के लिए खेल चुके 5 खिलाड़ियों का खेलना तय!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 (India’s Playing 11) में कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल है लेकिन गौतम गंभीर की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के लिए खेल चुके 5 खिलाड़ियों का खेलना तय लग रहा है। इन खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव तथा तेज गेंदबाज हर्षित राणा शामिल हैं।

मौजूदा समय में वरुण, कुलदीप और हर्षित ही केकेआर के स्क्वाड का हिस्सा हैं, जबकि सूर्यकुमार और गिल काफी पहले इस टीम के लिए खेले थे। अब सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। जबकि गिल गुजरात टाइटंस में हैं और टीम की कमान भी उनके ही पास है।

भारतीय स्क्वाड में केकेआर से नाता रखने वाले खिलाड़ियों में संजू सैमसन और रिंकू सिंह भी शामिल हैं। हालांकि, सैमसन को केकेआर में कभी डेब्यू का मौका नहीं मिला। वहीं, रिंकू को कैनबरा में प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने की उम्मीद ना के बराबर है।

कैनबरा में होने वाले पहले टी20 के लिए India की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा टी20 के लिए यह भारत की संभावित प्लेइंग 11 है, जिसका चयन लेखक ने अपनी पसंद के आधार पर किया है। आधिकारिक प्लेइंग इलेवन इससे अलग भी हो सकती है। 

सूर्यकुमार यादव ने कैनबरा में 3 स्पिनर को खिलाने का दिया हिंट

आप में से काफी लोगों को हमारे द्वारा बताई गई टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर देखकर हैरानी हुई होगी, क्योंकि सीरीज एशिया में नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। हमने ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ दो स्पेशलिस्ट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को चुना है, क्योंकि ये तीनों ही कहीं भी मैच का रूख बदलने की क्षमता रखते हैं।

वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कुछ ऐसा ही हिंट दिया है, जिससे कहा जा सकता है कि कैनबरा में हमे शायद 3 स्पिनर खेलते दिखाई दें। मैच की पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं है। पिछली बार जब हम दक्षिण अफ्रीका गए थे, तब भी हम एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनरों के साथ खेले थे। इसलिए यहां भी पिचों में कुछ वैसा ही उछाल है।”

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 कब और कहां खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाना है।
कैनबरा में India का टी20 रिकॉर्ड कैसा है?
कैनबरा में India ने सिर्फ 1 ही टी20 खेला है, जिसमें उसे जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मैच से पहले बड़ा झटका, भारत का धाकड़ ओपनर अचानक चोट के चलते बाहर, नहीं खेल पायेगा अब मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!