Team India Squad For Australia Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के बीच बीते साल के अंत में एक टेस्ट सीरीज खेली गई थी और अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच एक रेड बॉल सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर एक काफी बड़ा अपडेट सामने आया है।
इसके अनुसार आस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं और उनकी अगुआई में रजत पाटीदार, ईशान किशन, मोहम्मद शमी और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे कई अन्य स्टार खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
अगले महीने होगी दोनों टीमों की टक्कर
दरअसल, अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। यह टेस्ट सीरीज इंडिया में होने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने जा रहा है।
पहला मैच 16 से 19 सितंबर तो वहीं दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर के बीच खेला जाना है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है और अब भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
श्रेयस अय्यर कर सकते हैं कप्तानी
रिसेंट कुछ समय में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। श्रेयस ने जिस तरह से अपने आप को एस्टेब्लिश किया है वह कमाल का है और खबरें आ रही हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिस वजह से भी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन काफी आसार है कि हमें कुछ ऐसा ही देखने मिले।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही टीम हुई शर्मसार, रेप केस में इस 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने जा रहे रेड बॉल मुकाबले के लिए इंडिया ए की टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद, रजत पाटीदार, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हर्ष दुबे, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, ईशान किशन, मानव सुथार और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।
हालांकि अगर इस बीच कोई खिलाड़ी किसी अन्य सीरीज के लिए सीनियर टीम में पिक हो जाता है या किसी अन्य वजह से मौजूद नहीं रह पाता है, तो किसी दूसरे को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद, रजत पाटीदार, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हर्ष दुबे, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, ईशान किशन, मानव सुथार और ऋतुराज गायकवाड़।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच: 16-19 सितंबर, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
दूसरा मैच: 23-26 सितंबर, इकाना स्टेडियम, लखनऊ।