Team India: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करके आ रही है और उम्मीद जताई जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भी वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। चूंकि बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है और उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका मिला है। यही नहीं बल्कि नए कप्तान व उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा माजरा।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वनडे टीम का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इसे लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर को सौंपी है।
गिल और अय्यर बने नए कप्तान
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाते हुए शुभमन गिल को नया कप्तान बना दिया है। वहीं श्रेयस अय्यर उनके डिप्टी बने हैं। बोर्ड ने इस फैसले के पीछे 2027 वर्ल्ड कप का हवाला दिया है। बोर्ड का मानना है कि 2027 वर्ल्ड कप से पहले दोनों को अच्छा खासा समय मिलना चाहिए, ताकि वह एक नई और बेहतर टीम तैयार कर सकें, जिस वजह से ऐसा किया गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 26 वर्षीय कप्तान, 36 वर्षीय उपकप्तान
जसप्रीत बुमराह समेत यह सभी खिलाड़ी बाहर
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम (Team India) का ऐलान किया है उसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती जैसे कई स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे हैं। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। जबकि बाकि कुछ खिलाड़ी इंजरी कंसर्न और कंडीशंस की वजह से टीम में नहीं चुने गए हैं।
INDIA’S ODI SQUAD FOR AUSTRALIA TOUR:
Gill (C), Rohit, Kohli, Iyer, Axar, KL (WK), Jurel, Jaiswal, Nitish Reddy, Sundar, Kuldeep, Harshit, Siraj, Arshdeep and Krishna. pic.twitter.com/s0ibbw29lD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
FAQs
भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान कौन है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट जीतकर भारत को WTC में ताबड़तोड़ फायदा, अब ये 2 टीमें के बीच हो सकती WTC फाइनल की जंग