India Playing 11 Canberra T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद, अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होनी है। सीरीज के पहले मैच की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
हर कोई भारत (India) की प्लेइंग 11 को लेकर अपना प्रेडिक्शन दे रहा है। कुछ ऐसा ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने किया है और कैनबरा टी20 के लिए टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह बताई है।
आकाश चोपड़ा ने कैनबरा टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 का किया चयन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का पहला टी20 मनुका ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चयन आकाश चोपड़ा ने किया है और उन्होंने कुछ खास खिलाड़ियों को बाहर भी रखा है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 चुनी है।
आकाश चोपड़ा ने टॉप 6 में खास बदलाव नहीं किए हैं और ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को रखा है, जिनके खेलने की संभावना लग रही है।
पहले टी20 के लिए टॉप 6 में आकाश चोपड़ा ने India के स्क्वाड से इन खिलाड़ियों को चुना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए आकाश चोपड़ा ने इंडिया (India) के टॉप 6 में उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर चुना है। वहीं, इसके बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को जगह दी है। फिर चोपड़ा ने ऑलराउंडर शिवम दुबे और विकेटकीपर संजू सैमसन को रखा है।
हालांकि, दुबे और सैमसन को लेकर उन्होंने कोई क्रम फिक्स नहीं किया है और कहा कि जरूरत के हिसाब से ये दोनों नंबर 5 और 6 पर अदला-बदली कर सकते हैं। आकाश ने रिंकू सिंह को नहीं जगह दी है।
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को लेकर आकाश चोपड़ा कन्फ्यूज
आकाश चोपड़ा ने दूसरे पेस ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी का चयन किया है, क्योंकि हार्दिक पांड्या इंजरी की वजह से स्क्वाड में मौजूद नहीं हैं। चोपड़ा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर कंफ्यूज दिखे।
भारत की प्लेइंग 11 में आकाश चोपड़ा ने बाकी स्थान के लिए वरुण चक्रवर्ती का चयन किया है, जिनकी मिस्ट्री स्पिन कारगर साबित हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को रखा है। चोपड़ा का मानना है कि अक्षर, कुलदीप और हर्षित में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी।
चोपड़ा ने अपनी बात को समझाते हुए कहा,
“अक्षर पटेल नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हैं और टीम में नंबर 8 से 11 तक चार मुख्य गेंदबाज हों, तो संतुलन थोड़ा कमजोर लगता है। अक्षर, कुलदीप और हर्षित में से कोई एक विकल्प हो सकता है — संभव है हर्षित को नंबर 8 पर उतारा जाए, लेकिन यह अभी तय नहीं है। वरुण चक्रवर्ती मेरे मुख्य स्पिनर होंगे। मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जरूर खेलेंगे। कुलदीप के लिए जगह होगी या नहीं, मुझे नहीं पता।”
आकाश चोपड़ा के द्वारा कैनबरा टी20 के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
FAQs
India vs Australia पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
पहले टी20 के लिए इंडिया की प्लेइंग 11 में आकाश चोपड़ा ने मुख्य स्पिनर के रूप में किसे चुना है?
यह भी पढ़ें: 29 तारीख से होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, गंभीर की फेवरेट KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को मिला मौका</strong