Posted inIndia vs Australia

तीसरे ODI से पहले टीम में बड़ा फेरबदल, चयनकर्ताओं ने एक झटके में बदल दी टीम, 25 साल के स्टार को भेजा बुलावा

Major changes in the team before the third ODI, selectors completely revamped the squad, calling up a 25-year-old star player.

25 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Odi Series) क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे (3rd ODI) मैच खेला जाएगा। इस वनडे मैच के लिए टीम में काफी बड़ा बदलाव किया गया है और एक स्टार खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। तो आइए इस स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और खिलाड़ी के बारे में भी जान लेते हैं।

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को किया गया ODI टीम में शामिल

दरअसल, जिस 25 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है वह कोई और नहीं बल्कि जैक एडवर्ड्स हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मार्नस लाबुशेन की जगह जैक एडवर्ड्स (Jack Edwards) को टीम में शामिल किया है। बता दें कि कैमरुन ग्रीन के चोटिल होने की वजह से मार्नस को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।

मगर अब वह शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिए गए हैं और जैक एडवर्ड्स की स्क्वाड में एंट्री हो गई है। हालांकि प्लेइंग इलेवन में उनकी एंट्री हो पाना इंपॉसिबल है।

कुछ ऐसा है जैक एडवर्ड्स का करियर

Jack Edwards
Jack Edwards

25 साल के जैक एडवर्ड्स ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए किसी भी प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। एडवर्ड्स ने 43 फर्स्ट क्लास मैचों की 73 पारियों में 1947 रन बनाने के साथ-साथ 76 विकेट ले रखे हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 138 रनों का है। उन्होंने तीन शतक और पांच अर्थशतक जड़े हैं।

गेंदबाजी में वह दो बार चार विकेट हॉल, तीन बार पांच विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 36 रन देकर 6 विकेट है। लिस्ट ए क्रिकेट में एडवर्ड्स ने 35 मैचों की 32 पारियों में 882 रन बनाए हैं और 24 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक भी जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर 116 का रहा है। वहीं बेस्ट बोलिंग फिगर 38 रन देकर 4 विकेट है।

टी20 क्रिकेट में उन्होंने 63 मैचों की 46 पारियों में 715 रन बनाने के अलावा 33 विकेट चटकाए हैं। यानी ओवरऑल हर प्रारूप में वह काफी अच्छा करते चले आ रहे हैं और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही दमदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह गए हैं ये 4 खिलाड़ी, कप्तान गिल नहीं देना चाहते इन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग XI में मौका

तीसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा लास्ट मैच

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का लास्ट वनडे मैच 25 तारीख को खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस मुकाबले को कौनसी टीम जीतेगी। बता दें कि इस समय सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 2-0 से आगे चल रही है।

FAQs

जैक एडवर्ड्स की उम्र क्या है?

जैक एडवर्ड्स की उम्र 25 साल है।

जैक एडवर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कब डेब्यू किया?

जैक एडवर्ड्स ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे शुरू के 2 ODI की तरह तीसरे में भी मौका देने को रेडी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!