Posted inIndia vs Australia

बचे हुए 2 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में हुए बड़े फेरबदल, कुलदीप यादव को निकाला गया बाहर, इस खिलाड़ी की एंट्री

Major changes made to Team India for the remaining two T20 matches; Kuldeep Yadav dropped, this player included.

Team India: ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए स्क्वाड में बीसीसीआई ने काफी बड़ा फेरबदल किया है। बोर्ड ने कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है और एक अन्य खिलाडी की स्क्वाड में एंट्री हो गई है। तो आइए एक बार अपडेटेड स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

अंतिम दो मैचों से कुलदीप यादव हुए बाहर

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

बता दें कि बीसीसीआई ने टीम मैनेजमेंट का हवाला देते हुए एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत कुलदीप यादव को टी20 स्क्वाड से रिलीज किया जा रहा है और वह वापस इंडिया (Team India) आकर इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

इस खिलाड़ी की हुई है एंट्री

कुलदीप यादव के बाहर होने के बाद जिस खिलाड़ी की टीम (Team India) में एंट्री हुई है वो कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी हैं। दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी पहले से ही स्क्वाड का हिस्सा थे। मगर इंजरी की वजह से वह शुरुआती 3 मैचों के लिए अवेलेबल नहीं थे। लेकिन अब वह लास्ट के दो मैचों के लिए अवेलेबल हैं। हालांकि प्लेइंग 11 में उनकी जगह बन पाएगी या नहीं ये अभी भी सवाल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, हेड-एबॉट बाहर, 3 मैच विनर्स की एंट्री

ये सभी खिलाड़ी भी हैं स्क्वाड का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ जारी टी20 सीरीज के अंतिम दो टी20 मैचों के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में नितीश कुमार रेड्डी के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

यह सभी खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख बदल देने की काबिलियत रखते हैं और उम्मीद है कि अंतिम दो मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी इस पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की और अब तीसरे मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। इसके चलते सीरीज एक-एक के बराबरी पर खड़ी है।

चौथे टी20 मुकाबले में इंडिया (Team India) कोशिश करेगी कि वो किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ले ताकि सीरीज को पांचवा मैच जीतकर वो इसे अपने नाम कर सके या फिर अगर वो लास्ट मैच हार भी जाए तो कम से कम सीरीज बराबरी पर खत्म कर सके।

ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम दो मुकाबले 6 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। तो देखना होगा कि इन दोनों मैचों में कौनसी टीम दर्ज करेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच कब और कहां होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 13 नवंबर से अफ्रीका के साथ होने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, जायसवाल, ऋतुराज, पाटीदार, ईशान, पराग…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!