Team India: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब इंडियन टीम इसी के साथ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए बोर्ड में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान करने के साथ ही साथ कप्तानों का भी ऐलान कर दिया है।
हमेशा की तरह कप्तान सूर्यकुमार यादव ही बने हैं। लेकिन उपकप्तान बनाया गया है शुभमन गिल को, जो कि फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला है।
शुभमन गिल बने उपकप्तान

बता दें कि शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। वह एशिया कप 2025 में भी अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे और हाल ही में साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में भी वह फ्लॉप रहे। इस वजह से उन्हें टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की वजह से फैंस को काफी हैरानी हो रही है।
हालांकि हैरान होने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई उन्हें भारत का नेक्स्ट रोहित शर्मा व विराट कोहली बनाने की प्लानिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही समय बाद शुभमन भारतीय टी20 टीम (Team India) के उपकप्तान से कप्तान बना दिए जाएंगे। हालांकि इसका ऐलान कब होगा, इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
29 अक्टूबर से शुरू होगी टी20 सीरीज
ज्ञात हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 29 अक्टूबर से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 29 तारीख से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी। दोनों टीमों के बीच साल 2023 के बाद कोई टी20 सीरीज होने जा रही है। ऐसे में भरपूर रोमांच और कांटे की टक्कर भी देखने को मिल सकती है।
लास्ट टाइम जब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज हुई थी तो उस दौरन टीम इंडिया (Team India) ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। हां, मगर वो सीरीज इंडिया में हुई थी। ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया में कुछ भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अब किस टीम से होगी भारत की अगली भिड़ंत? जानें कब दोबारा एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
इन तमाम खिलाड़ियों को मिला है मौका
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।
ऐसे में देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की धर्ती पर कैसा प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि इस स्क्वाड में शामिल आधे से ज्यादा खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार कोई सीरीज खेलते दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।