Posted inIndia vs Australia

Mohammed Siraj और KL Rahul को भी मिल गई Asia Cup से पहले Team India में जगह, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को भी मिल गई एशिया कप से पहले Team India में जगह, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

Mohammed Siraj and KL Rahul in India A Squad: क्रिकेट में फैंस का काफी ज्यादा ध्यान अभी एशिया कप 2025 पर है, जो उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट भी माना जाता है। इसकी शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है, जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है और अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले शनिवार को बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा ऐलान करते हुए इसी महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए को भारत (Team India) के दौरे पर आना है, जहां उसका सामना इंडिया ए से होगा। इस दौरान 2 अनाधिकारिक टेस्ट और 3 अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज होनी है। सबसे पहले रेड बॉल के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से होनी है। वहीं दूसरा मैच 23 सितंबर से शुरू होगा। ये दोनों ही मैच लखनऊ में होने है।

इसके लिए घोषित हुए भारत ए के स्क्वाड की कमान श्रेयस अय्यर को मिली है, जबकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे और पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने में अहम भूमिका अदा की थी।

सिराज और राहुल को भी भारत ए के स्क्वाड में मिली जगह

मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को भी मिल गई एशिया कप से पहले Team India में जगह, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिप्लेस

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुए स्क्वाड में श्रेयस अय्यर के साथ-साथ कई प्रमुख खिलाड़ी चुने गए हैं। भारत (Team India) के इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल मोहम्मद सिराज और केएल राहुल का भी चयन हुआ है। हालांकि, ये दो खिलाड़ी पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे, इन्हें सिर्फ दूसरे मैच के लिए चुना गया है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रयास ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले खुद को गेम टाइम देने का होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद से सिराज और राहुल ब्रेक पर ही हैं। इन्हें एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इसी वजह से खाली समय में ये दोनों भारत ए के लिए खेलकर अपनी तैयारी करेंगे।

इंग्लैंड दौरे पर Team India के लिए सिराज और राहुल ने किया था जोरदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए टॉप परफॉर्मर्स में मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी शामिल रहे। सिराज ने पूरी सीरीज में अपना दमखम दिखाया और एक भी टेस्ट मिस किए बिना लगातार खेलते हुए सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए। उन्होंने जब भी टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो गेंदबाजी के लिए खुद को तैयार रखा और थकान को हावी नहीं होने दिया।

दूसरी तरफ केएल राहुल भी बतौर ओपनर काफी सफल रहे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद राहुल पर काफी दबाव था लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बारिश कर दी। राहुल ने टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 532 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भारत ए का स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल (सिर्फ दूसरे मैच के लिए), मोहम्मद सिराज (सिर्फ दूसरे मैच के लिए)।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
16 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ
23 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ

FAQs

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज कब से शुरू होनी है?
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज 16 सितंबर से शुरू होनी है?
मोहम्मद सिराज और केएल राहुल एशिया कप में खेलेंगे या नहीं?
मोहम्मद सिराज और केएल राहुल एशिया कप में खेलते नहीं नजर आएंगे, क्योंकि दोनों को स्क्वाड में नहीं चुना गया है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup के शुरू होने के 2 दिन पहले BCCI ने Team India में किया फेरबदल, Mohammed Siraj और KL Rahul को भी किया शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!