Australia ODI Series: टीम इंडिया (Team India) को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को इस साल वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी.
भारतीय सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया पिछले 6 सालों से ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं जीती है इसलिए इस सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया में इस दिग्गज खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज (Australia ODI Series) में मौका दिया जा सकता है जिन्होंने अपने करियर में 101 शतक लगाए है.
विराट कोहली की होगी Australia ODI Series में वापसी
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) है. विराट कोहली ने अपने करियर में 101 शतक लगाए है. कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 शतक और लिस्ट ए में 55 शतक लगाए है जबकि टी20 में 9 शतक लगाए है जो कुल मिलाकर 101 शतक होते है. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली और खतरनाक हो जाते है.
आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे है. कोहली ने आखिरी बार साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेला था जिसके बाद से वो आईपीएल में नजर आये थे. उसके बाद से वो किकेट नहीं खेल रहे है और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है.
ऋषभ पंत को मौका मिलना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया जा सकता है. पंत को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद वो सीरीज से बाहर नहीं हो गए है. ऋषभ पंत को चौथे मैच के दौरान पैर में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद रिवर्स स्वीप करते समय लगी थी. इसी चोट के चलते पंत डेढ़ महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इसलिए अब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है रेस्ट
वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जगह नहीं दी जा सकती है. बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें अभी आराम दिया जा सकता है ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो फिट रह सकें. बुमराह ने इसी साल दोबारा सर्जरी कराई थी जिसकी वजह से उनको वर्कलोड को मैनेज किया जा जायेगा ताकि लम्बे समय तक वो टीम इंडिया को सर्व कर सकें.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।