Team India Vice-Captain For Australia ODI Series: क्रिकेट का खेल एक टीम गेम होता है और हर एक खिलाड़ी की अहम भूमिका होती है। मैदान के बाहर कप्तान को अपने कोच और उसके सपोर्टिंग स्टाफ का सहारा मिल जाता है लेकिन फील्ड में उसे ज्यादातर फैसले खुद ही लेने पड़ते हैं।
हालांकि, जब कभी कप्तान खुद फंसता है तो फिर उसकी मदद के लिए मैदान पर उप-कप्तान होता है, जो ना सिर्फ फैसले लेने में मदद करता है, बल्कि कुछ परिस्थितियों में उसे कप्तानी भी करनी पड़ जाती है।
कप्तान के लिए अच्छा उप-कप्तान बन सकता है फायदेमंद
इसी वजह से हर टीम अपने कप्तान के साथ-साथ उप-कप्तान का चयन भी काफी सोच-समझकर करती है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी किसी ऐसे खिलाड़ी को दी जाती है, जिसके अंदर लीडरशिप क्वालिटी हो और उसका प्रदर्शन भी प्रेरित करने वाला हो। हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान (India’s New Test Vice Captain) बनाया।
जड्डू ने कभी नेशनल टीम की कप्तानी नहीं की है लेकिन उनके पास घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कैप्टेंसी का अनुभव है। इसी वजह से नियमित उप-कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में चयन समिति ने जडेजा पर भरोसा जताया। जड्डू भी उनके भरोसे पर खरे उतरे और अहमदाबाद टेस्ट में नाबाद रहते हुए शतक जड़ दिया। वहीं गेंदबाजी में 4 विकेट भी झटके। इस तरह उन्होंने अपना रोल पूरी तरह निभाया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ODI सीरीज में कौन करेगा India की उपकप्तानी?
IND vs WI टेस्ट सीरीज के बाद, भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा (India Tour of Australia) करना है और वहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है। सबसे पहले वनडे सीरीज का आयोजन होगा और आप में से कई लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि टीम इंडिया का उप-कप्तान वनडे में कौन है। इस बार राहुल-रोहित-कोहली या बुमराह नहीं, बल्कि किसी और को यह जिम्मेदारी दी गई है।
India की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी करेगा उपकप्तानी
एक तरफ जहां चयन समिति ने भारत (India) का वनडे कप्तान बदल दिया और जिम्मेदारी शुभमन गिल को थमा दी। वहीं, रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें बतौर खिलाड़ी चुना है। वहीं, गिल के साथ कप्तानी की रेस में शामिल श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है। श्रेयस ने वनडे में लगातार अच्छा किया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नंबर 4 पर 500 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी काफी अच्छा योगदान दिया था।
इसी वजह से श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। अय्यर के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव है। वहीं, उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलताक नाइट राइडर्स को बतौर कप्तान टाइटल भी जिताया था। वहीं, इस सीजन पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए थे। ऐसे में उप-कप्तान के रूप में अय्यर से शुभमन गिल को काफी मदद मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी
भारतीय टीम कई महीनों बाद वनडे फॉर्मेट में नजर आने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दो फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और वे इंटरनेशनल लेवल पर अभी सिर्फ वनडे में ही उपलब्ध हैं। इन दोनों का ही चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ है। माना जा रहा है कि यह इनकी आखिरी सीरीज भी हो सकती है। इसी वजह से दोनों के दुनिया भर में मौजूद फैंस वनडे सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए India का स्क्वाड और शेड्यूल
भारत (India) का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
ODI सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
समय (भारतीय समयानुसार)
|
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | पर्थ | सुबह 9 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडिलेड | सुबह 9 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी | सुबह 9 बजे |
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज कब से होना है?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी और उपकप्तानी कौन से खिलाड़ी संभालेंगे?
यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, अक्षर, कृष्णा, पडीक्कल, जगदीशन….