Team India Playing 11 for 4th T20 Match: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरुआती दो टी20 मैचों में हमें नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह खेलते नजर नहीं आए थे। लेकिन चौथे टी20 मैच में इन दोनों की प्लेइंग 11 में एंट्री होने की संभावना है। तो आइए एक बार नजर डाल लेते हैं भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन पर और जानते हैं कि इन दोनों की एंट्री की वजह से किन दो को बाहर बैठना पड़ सकता है।
गोल्ड कोस्ट में होने वाला है चौथा मैच
मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का मैच नंबर चार 6 नवंबर को खेला जाएगा। 6 नवंबर को गुरुवार के दिन यह मैच गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि दोनों टीमें इस सीरीज में एक-एक मुकाबला जीत कर आ रही हैं और सीरीज इस समय एक-एक के बराबरी पर खड़ी है। इस वजह से इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्टार खिलाड़ियों को एंट्री दे सकती है, जो कि नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह हैं।
इन दोनों को होना पड़ सकता है बाहर
प्लेइंग 11 में नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की एंट्री की वजह से जिन दो खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ सकता है वो कोई और नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर और शिवम डूबे हैं। मालूम हो कि शिवम दुबे अभी तक इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। वहीं सुंदर तीसरे मैच में सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आए थे उन्हें गेंदबाजी नहीं सौंप गई थी। ऐसे में जब सिर्फ बल्लेबाज को खिलाना है तो रिंकू सिंह बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में हमें भारत (Team India) की ओर से रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा जो 9 खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं वो शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर 11 का ऐलान नहीं किया गया है। इस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर काफी आसार हैं कि चौथे मैच में भारत अलग 11 के साथ उतरे और ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मात दे।
चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
चौथे टी20 मैच के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (C), शुभमन गिल (VC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।