Posted inIndia vs Australia

रिंकू-रेड्डी की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी ड्रॉप, गाबा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

रिंकू-रेड्डी की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी ड्रॉप, गाबा टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 आई सामने

India Playing 11 For Gabba T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अब समाप्ति की तरफ है। इस सीरीज में सिर्फ एक मुकाबला शेष रह गया है, जो 8 नवंबर को गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। चौथे टी20 में जीत के साथ भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज हार का खतरा टल गया है।

पांचवें मैच में इंडिया (India) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, इसको लेकर चर्चा हो रही है। माना जा रहा कि दो बदलाव हमें देखने को मिल सकते हैं।

रिंकू-रेड्डी को गाबा टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

रिंकू-रेड्डी की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी ड्रॉप, गाबा टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 आई सामने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में बल्लेबाज रिंकू सिंह और पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री हो सकती है। रिंकू को अब तक जितने मौके मिले हैं, उन्होंने अच्छा किया है। इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में रिंकू को प्लेइंग 11 में ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही है। उन्होंने अपना आखिरी मैच एशिया कप 2025 में खेला था, जिसमें उनके ही बल्ले से विनिंग शॉट आया था। अब लगातार चार मैचों में बाहर बैठने वाले रिंकू को गाबा में अंतिम 11 में जगह मिल सकती है।

दूसरी तरफ ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को लेकर उम्मीद थी कि वो फिट होने के बाद चौथे टी20 में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। अब नितीश को पांचवें टी20 के लिए जगह मिल सकती है। सीरीज के शुरूआती 3 मैचों के लिए नितीश इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब वो फिट हो गए हैं। इसी वजह से उनकी वापसी की उम्मीद है।

इन दो खिलाड़ियों का गाबा टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 से कट सकता है पत्ता

आप सोच रहे होंगे कि रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी की अगर पांचवें टी20 के लिए वापसी होगी, तो किन 2 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। हम बता दें कि रिंकू और रेड्डी के आने पर भारत (India) की प्लेइंग 11 से उपकप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर शिवम दुबे को ड्रॉप किया जा सकता है।

मौजूदा सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। चौथे टी20 में जरूर उनके बल्ले से 46 रनों की पारी आई लेकिन यह काफी धीमी रही। वहीं, उससे पहले 3 पारियों में उन्होंने 57 रन ही बनाए थे। ऐसे में गिल की जगह रिंकू की एंट्री हो सकती है और ओपनिंग खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं।

शिवम दुबे भी इस सीरीज में ऑलराउंडर प्रदर्शन से कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। खासतौर पर उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ शिवम की कमजोरी उजागर हुई। ऐसे में नितीश कुमार रेड्डी उनकी लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं, जो बल्लेबाजी में स्पिन और पेस दोनों को ही अच्छा खेलते हैं। वहीं, नियमित रूप से गेंदबाजी भी करते हैं। इसी वजह से गाबा में नितीश को दुबे की जगह मौका मिल सकता है।

गाबा टी20 के लिए भारत (India) की संभावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

FAQs

गाबा टी20 में रिंकू और रेड्डी को किसकी जगह भारत की प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है?
गाबा टी20 में रिंकू-रेड्डी को गिल-दुबे की जगह भारत की प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टी20 कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टी20 8 नवंबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए अगरकर ने चुने भारत के कप्तान-उपकप्तान, सिर्फ 1-1 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!