Australia ODI Series: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल किसी भी सीरीज और टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है लेकिन भारतीय टीम कुछ समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरु हो गई हैं। बीसीसीआई (BCCI) भी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने में जुटी हुई है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्म इस सीरीज में में कप्तानी कर सकते हैं और बोर्ड उनकी कप्तानी में रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी सहित 16 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसीरीज लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम (Team India)-
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी Team India

फिलहाल भले ही भारतीय टीम (Team India) कोई सीरीज नहीं खेल रही है लेकिन कुछ समय के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरान करना है। इस दौरे पर दोनो टीमों के आरस में वनडे और टी20 सीरीज खेलाना है। इन सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा। वनडे सीरीज 19 से 25 अक्टूबर तक खेला जाएगा लेकिन वहीं 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय वनडे टीम के कप्तान है और बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें ही कप्तान बना सकती है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय की कुछ महीने पहले चैंपियसं ट्रॉफी में जीत दिलाई है। टीम को जीत दिलाने में रोहित ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इस कारण बीसीसीआई उन्हें ही इ सीरीज के लिए टीम कप्तान बने रहने देंगी। रोहित की कप्तानी में बोर्ड विराट कोहली, साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज को टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: रोहित कप्तान, तो DC से 1 प्लेयर को मौका, 22 अगस्त को पाकिस्तान से होने वाले मैच के लिए 19 सदस्यीय दल का ऐलान
शमी भी हो सकते है टीम का हिस्सा
कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में एंट्री में एक बार फिर से एंट्री मिल सकती है। शमी भले ही चैंपिंयसं ट्रॉफी में शमी को एंट्री मिली थी लेकिन उसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम पांच मैचो की टेस्ट सीरीज के लिए गई थी जिसमें लेकिन बीसीसीआई नें उन्हें इसके लिए नहीं चुना था।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
रोहित शर्मा की कप्तानी में इस सीरीज में विराट, सांई सुदर्शन और शमी समेत शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह चुने जा सकते हैं।
IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल,एडिलेड
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, साई सुदर्शन, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: अभिषेक-संजू-तिलक-सूर्या….एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग-XI हुई घोषित
FAQs