Posted inIndia vs Australia

रोहित (कप्तान), सिराज, अक्षर, केएल….. ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज खेलने जाने वाली 16 सदस्यीय टीम आई सामने

रोहित (कप्तान), सिराज, अक्षर, केएल..... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज खेलने जाने वाली 16 सदस्यीय Team India आई सामने

Team India For Australia ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के खत्म होने का इंतजार सभी को है। 2 अक्टूबर से शुरू ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में हो रहा है, जबकि दूसरा 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के खत्म होने के इंतजार की बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया दौरा है, क्योंकि इसमें टीम इंडिया (Team India) को वनडे सीरीज भी खेलनी है, जो उसने काफी महीनों से नहीं खेली है।

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी Team India

रोहित (कप्तान), सिराज, अक्षर, केएल..... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज खेलने जाने वाली 16 सदस्यीय Team India आई सामने

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को सबसे पहले 3 वनडे और फिर 5 टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं। सभी को वनडे सीरीज का इंतजार है, जो 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

भारत ने इस साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी लेकिन तब से इस फॉर्मेट में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। वहीं अपना आखिरी वनडे (Team India’s Last ODI) भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के रूप में 9 मार्च को खेला था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India की वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Team India ODI Series Against Australia) का आगाज 19 सितंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मैच से करना है। इसके बाद, भारत को सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलना है, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। ये सीरीज मिशन 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से पहला स्टेप कही जा सकती है।

AUS vs IND ODI सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ सुबह 9 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड सुबह 9 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी सुबह 9 बजे

रोहित शर्मा की कप्तानी रहेगी बरकरार!

हाल ही में काफी चर्चा हुई थी कि जल्द ही वनडे में भी भारत की कप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के वनडे कप्तान (Team India ODI Captaincy)के रूप में श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल, जल्द ही रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में सार्वजनिक रूप से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। वहीं रोहित भी जमकर तैयरी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है।

इसके अलावा, कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया था। इसी वजह से तय माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए शायद रोहित पर ही टीम इंडिया (Team India) की वनडे में कप्तानी का दांव लगाया जाएगा। रोहित ने बतौर कप्तान पिछले एक साल में दो आईसीसी टूर्नामेंट भी अपने नाम किए, इसी वजह से उनको ऐसे हटाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

हार्दिक पांड्या का ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का खेलने काफी हद तक मुश्किल ही है। हार्दिक को एशिया कप 2025 में सुपर 4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि उन्हें चार सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है।

ऐसे में हार्दिक का 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने लगभग नामुमकिन ही है। वहीं, इसके बाद 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी हार्दिक के खेलने की अभी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है। आने वाले कुछ दिनों में क्लियर हो जाएगा कि हार्दिक पूरे दौरे से बाहर होंगे या फिर टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए इन जबरदस्त खिलाड़ियों को Team India के स्क्वाड में मिल सकती है जगह

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह पहली वनडे सीरीज होगी। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया का एक मजबूत स्क्वाड देखने को मिलेगा और काफी सारे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी भी होगी। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर की भी जगह पक्की मानी जा सकती है। नए चेहरे के रूप में अभिषेक शर्मा की सरप्राइज एंट्री हो सकती है।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या के बाहर होने की स्थिति में शिवम दुबे की किस्मत चमक सकती है और उनके वनडे टीम में वापसी की संभावना है। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खूंखार गेंदबाज भी स्क्वाड का हिस्सा होने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

नोट: इस स्क्वाड का चयन लेखक ने अपनी पसंद से किया है और यह संभावित टीम है। BCCI के द्वारा जब स्क्वाड घोषित होगा, तो वह इससे अलग या मिलता-जुलता हो सकता है।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को अपना पहला वनडे कब खेलना है?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को अपना पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलना है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कब हो सकता है?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: चूमा हेलमेट, लहराया बल्ला, बजाई सिटी, पहली बार इस अनोखें अंदाज में केएल राहुल ने किया शतक सेलिब्रेशन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!