Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे से वापस लौटी है। फिलहाल भारतीय टीम आराम कर रही है। वह को सीरीज या टूर्नामेंट नहीं खेले रही है लेकिन 9 सितंबर से भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना है। एशिया कप के दौरान ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैच खेलना है। जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ रही है।
इस सीरीज के साथ ही फैंस के लिए खुशखबरी भी आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें फैंस के चहेते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली भी खेलते दिखाई देंगे। लगभग 5-6 महीने बाद दोनो खिलाड़ी खिलाड़ी मैदान पर नजर आ सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसके लिए क्या होगी भारतीय टीम(Team India) ?
भारत के दौरे पर होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल भले ही किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं है लेकिन आने वाले समय में टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। दरअसल अभी टीम को एशिया कप खेलना है। इस टूर्नामेंट के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत के दौरे पर रहेगी।
यानि कि सितंबर में ही इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए को 2 अनाधिकारिक टेस्ट और 3 अनाधाकारिक वनडे मैच खेलना है। इसका आगाज 16 सितंबर से होगा और 5 अक्टूबर तक खेलना है। इसके अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है।
इंडिया ए की ओर से खेलेंगे ‘रोहि-राट’
रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन उसके बादवजूद कुछ विश्वसनीय सूत्रो के अनुसार रोहित और विराट इन अनाधिकारिक मैच में खेलते दिखाई देंगे। दोनो खिलाड़ी अभी से वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी में जुटना चाहते हैं जिस कारण उन्हें इसमें शामिल किया जा सकता है।
रोहित कोहली आखिरी बार इस साल पांच महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलते दिखे थे। जिसमें दोनो दिग्गजों ने मिलकर टीम को जीत दिलाई थी। फैंस अब लंबे इंतचजार के बाद अब हिटमैन और कोहली खेलते दिखाई देंगे।
रोहित की कप्तानी में इन्हें मिल सकता मौका
रोहित शर्मा इस अनऑफिशियल मैच के लिए टीम (Team India) के कप्तान होंगे। उनकी कप्तानी में पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विराट कोहली, प्रियांश आर्य, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विपराज निगम, तनुष कोटियान, रियान पराग, दिग्वेश राठी, आवेश खान, अंशुल कंबोज, यश दयाल और टी नटराजन खेलते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी गंभीर आँख में पट्टी बांधकर एशिया कप में दिलाएंगे जगह
IND A vs AUS A वनडे मैच का शेड्यूस
पहला ODI- 30 सितंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
दूसरा ODI- 03 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
तीसरा ODI- 05 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
IND A vs AUS A वनडे मैच के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विराट कोहली, प्रियांश आर्य, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विपराज निगम, तनुष कोटियान, रियान पराग, दिग्वेश राठी, आवेश खान, अंशुल कंबोज, यश दयाल, टी नटराजन।
Disclaimer: इस अनाधिकारिक वनडे मैच के लिए अभी तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही हो सकती है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का पसंदीदा होने की सजा भुगत रहा है ये स्टार खिलाड़ी, गौतम गंभीर लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज