Posted inIndia vs Australia

रोहित (कप्तान), विराट, शमी, रिंकू, ईशान… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Rohit (captain), Virat, Shami, Rinku, Ishan... Team India announced for ODI matches against Australia

Team India Squad For Australia Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) मार्च 2025 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन बहुत जल्द दोनों की मैदान पर वापसी होने वाली है। यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 50 ओवर मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।

हालांकि इनके अलावा मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह और ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी खेलते देखा जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज कब होने जा रही है और स्क्वाड में कौन-कौन खिलाड़ी हमें नजर आ सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही है वनडे सीरीज

Team India Squad For Australia Series

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर क्रिकेट टीमों के बीच अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि दोनों की जूनियर टीम यानी की इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सितंबर में ही तीन वनडे मैच होने जा रहे हैं।

दरअसल, सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया ए (Australi A) इंडिया दौरे पर आने वाली है, जहां वो इंडिया ए (India A) के साथ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच के बाद तीन अनऑफिशियल वनडे मैच खेलते नजर आएगी। इसी दौरान वनडे मैचों में हमें रोहित और विराट दिखाई दे सकते हैं।

रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया की ए क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए (Team India A) की स्क्वाड में हमें रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं और उनकी लीडरशिप में विराट कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, ईशान किशन, रिंकू सिंह, देवदत्त पडिक्कल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, आर साई किशोर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, अंशुल कंबोज और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।

बता दें कि रोहित और विराट को बीसीसीआई 2027 वर्ल्ड कप के लिए कंसीडर नहीं कर रही है और दोनों को अपने आप को साबित करने के लिए कई मुकाबले खेलने पड़ेंगे और लगातार अच्छा करना पड़ेगा। इसी पहल के तहत बीसीसीआई दोनों को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल कर सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन टाइम्स नाउ के रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी ही टीम का चयन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ऑक्शन से पहले CSK में होगा बड़ा बदलाव, 10 खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए भारत ए की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ईशान किशन, रिंकू सिंह, देवदत्त पडिक्कल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, आर साई किशोर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, अंशुल कंबोज और युजवेंद्र चहल।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला अनौपचारिक वनडे: 30 सितंबर, 2025 (कानपुर)
  • दूसरा अनौपचारिक वनडे: 03 अक्टूबर, 2025 (कानपुर)
  • तीसरा अनाधिकारिक वनडे: 05 अक्टूबर, 2025 (कानपुर)

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली वनडे सीरीज कब होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली वनडे सीरीज साल 2025 में अक्टूबर में होगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के स्क्वाड का ऐलान कब होगा?

बीसीसीआई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के स्क्वाड का ऐलान अक्टूबर के शुरुआत में कर सकती है।

भारतीय वनडे टीम का कप्तान कौन है?

इस समय रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: HEAD TO HEAD: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच किसका पलड़ा रहा हैं भारी, किसे मिली हैं ज्यादा हार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!