Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास लेंगे Rohit-Kohli? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी

Rohit-Kohli Retirement: 

Rohit-Kohli Retirement: भारतीय टीम के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ समय से काफी लाइमलाइट में हैं। वैसे तो रोहित-विराट हमेशा से ही अपने प्रदर्शन के कारण सुर्ख़ियों में रहे हैं लेकिन अब इनकी चर्चा संन्यास के कारण हो रही है।

जब से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हिंट दिया है कि रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) 2027 वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं, तभी से इन दोनों के वनडे से भी रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में Rohit-Kohli एक्शन में आएंगे नजर

Rohit-Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली कई महीनों से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए थे लेकिन अब इनकी वापसी होने वाली है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) को चुना गया है। हालांकि, रोहित को कप्तान नहीं, बल्कि सिर्फ खिलाड़ी के रूप में स्क्वाड में जगह मिली है। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होने वाली है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज Rohit-Kohli की होगी आखिरी?

रिपोर्ट्स हैं कि जिस हिसाब से हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर टीम इंडिया को 2027 वर्ल्ड कप की दिशा में ले जाने की योजना बना रहे हैं, उसमें शायद रोहित-विराट को उतनी तवज्जो नहीं दी जाएगी। इसी वजह से माना जा रहा है कि इन दोनों दिग्गज की ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज आखिरी हो सकती है।

अब इसको लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान आया है, जिससे काफी हद तक यह साफ़ हो गया है कि आगामी वनडे सीरीज रोहित-विराट की आखिरी होगी या नहीं।

राजीव शुक्ला ने Rohit-Kohli के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास की अटकलों पर लगाया विराम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात की और रोहित-विराट के संन्यास की अफवाहों पर विराम लगा दिया। उन्होंने इन दोनों की तारीफ की और कहा कि ये खिलाड़ी तय करेंगे कि उन्हें संन्यास कब लेना है।

राजीव शुक्ला ने कहा,

“यह हमारे लिए (रोहित और विराट का वनडे टीम में होना) बहुत फायदेमंद है। क्योंकि दोनों ही शानदार बल्लेबाज़ हैं, और इनकी मौजूदगी में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेंगे। जहां तक यह बात है कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमें इस तरह की बातों में नहीं पड़ना चाहिए। यह पूरी तरह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेना चाहते हैं। यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज़ होगी, बिल्कुल गलत है।”

अब सिर्फ एक फॉर्मेट के प्लेयर हैं Rohit-Virat

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने काफी सालों तक भारत की तीनों ही फॉर्मेट में सेवा की है। हालांकि, अब ये सिर्फ एक ही प्रारूप के खिलाड़ी रह गए हैं, क्योंकि इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले लिया है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के बाद, रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) ने T20I को अलविदा कह दिया था।

वहीं, इस साल मई में इन्होंने टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। इसी वजह से ये दोनों अब सिर्फ वनडे में ही टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। हालांकि, इन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का ड्रीम पूरा करने के लिए अच्छा करते रहना होगा और अपनी फिटनेस भी बनाए रखनी होगी।

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!