Rohit Sharma: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। रोहित शर्मा अब केवल वनडे में ही खेलते दिखाई देते हैं। जिस कारण फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भारतीय टीम की कप्तानी छिन सकती है।
कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को भारत का कप्तान बना सकता है। तो आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में-
Rohit Sharma की कप्तानी पद से हो सकती है छुट्टी
पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें रोहित शर्मा टेस्ट और टी0 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं जिस कारण अब वह केवल वनडे में ही खेलते दिखाई देते हैं। लेकिन अब वनडे में भी उनकी कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। बीसीसीआई अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 को देखते हुए नए कप्तान का रुख करना चाहती है जिस कारण रोहित यह फैसला ले सकते हैं। बोर्ड ने नए कप्तान का चयन भी लगभग कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup में खेलने के लिए India से धोखा कर गया ये खिलाड़ी, हांगकांग से जुड़ अब Team India के खिलाफ रचेगा साजिश
ये दिग्गज खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर में होने वाले अनाधिकारिक और मल्टी डे मैचों के लिए बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकती है।
बोर्ड ने अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे मैच के लिए भी अय्यर को ही कप्तान बनाया जा सकता है।
रोहित के बाद अय्यर बन सकते हैं कप्तान
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि बोर्ड अय्यर को मेन वनडे टीम का कप्तान बनाना चाहती है। लेकिन उससे पहले बीसीसीआई उन्हें भारत की ए टीम का कप्तान बना चाहती है। ताकी जब रोहित कप्तानी पद छोड़े तो अय्यर टीम का अच्छे से नेतृत्व कर सकें।
हालांकि अय्यर एक बेहतरीन कप्तान हैं इसका उन्हें प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जिस प्रकार अपनी कप्तानी में अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और केकेआर को आईपीएल में जीत दिलाई वह काबिल-ए-तारीफ था। अय्यर ने एक सफल नेता के रूप में खुद को हमेशा ही साबित किया है। बीसीसीआई आगामी वनडे विश्व कप से पहले अय्यर के कंधो पर टीम का भार डाल सकती है।
अय्यर का वनडे करियर
दांए हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 70 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं। अय्यर ने वनडे में अब तक कुल 5 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं।
FAQs
श्रेयस अय्यर ने कितने वनडे मैच खेले हैं?
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को किस टीम का कप्तान बनाया है?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय चयन समिति में होगा बदलाव, 707 विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी