Posted inIndia vs Australia

कौन होगा Australia ODI सीरीज में India का कप्तान? BCCI ने कर लिया तय

कौन होगा Australia ODI सीरीज में India का कप्तान? BCCI ने कर लिया तय

Team India Captain For Australia ODI Series: टीम इंडिया ने काफी समय से वनडे फॉर्मेट में कोई भी मैच नहीं खेला है। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद, सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो गए। इसके बाद, इंग्लैंड का दौरा हुआ, जिसमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। वहीं अब भारत यूएई में एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम सुपर 4 में जगह बना चुकी है और अपना पहला मैच आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलती नजर आएगी।

28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होना है। इसके बाद, टीम इंडिया 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज  (India vs West Indies) में टक्कर लेती नजर आएगी। हालांकि, इस सीरीज के बाद फैंस का वनडे मैच में भारतीय टीम को देखने का इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा (India Tour of Australia) करना है, जहां 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से ही करनी है।

इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाना है। ये मैच 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से फर्स्ट स्टेप माने जा रहे हैं। इसी वजह से टीम इंडिया का एक मजबूत स्क्वाड (Team India Squad For Australia ODI Series) चुना जा सकता है। हालांकि, सबसे ज्यादा संशय कप्तान पर बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किसे मिलेगी Team India की कमान?

कौन होगा Australia ODI सीरीज में India का कप्तान? BCCI ने कर लिया तय

दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट में कप्तान बनाने को देखा जा रहा है। गिल को टेस्ट का कप्तान पहले ही बना दिया गया है, जबकि टी20 में भी लीडरशिप की जिम्मेदारी देते हुए उपकप्तानी सौंप दी गई है। इसी वजह से माना जा रहा है कि गिल वनडे में भी जल्द कप्तान बनेंगे।

वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जल्द संन्यास ले सकते हैं या फिर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। इसी वजह से कप्तानी पर काफी माथापच्ची हो रही है। हालांकि, अब एक बाद अपडेट सामने आया है, जिससे ये लगभग तय हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन होगा।

रोहित शर्मा होंगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India के वनडे कप्तान

मीडिया में आ रही जानकारी के हिसाब से रोहित शर्मा को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी दी जाएगी। उनके नेतृत्व में ही भारत (India) ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित का बैटिंग फॉर्म सवालों के घेरे में जरूर रहा है लेकिन वनडे में उन्होंने अच्छा किया है।

रोहित भी अब टीम इंडिया में वापसी को पूरी तरह तैयार हैं और लगभग पिछले एक हफ्ते से बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस में जमकर अभ्यास करते दिखे हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काम किया है। ऐसे में वह खुद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं।

2027 वनडे वर्ल्ड कप पर रोहित शर्मा की नजर

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। हालांकि, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का सपना अधूरा रह गया था, क्योंकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब रोहित की नजर दो साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप पर है, जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है।

हालांकि, इसके लिए रोहित शर्मा को लगातार अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा, क्योंकि उनकी वजह से यशस्वी जायसवाल जैसे धाकड़ ओपनर को इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिल पा रहा है। वहीं शुभमन गिल के बढ़ते प्रभाव से कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है। अब देखना होगा कि रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा रहता है।

FAQs

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में कितने रन बनाए हैं?
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 11168 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर कितने वनडे मुकाबले जीते हैं?
रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 56 में से 42 वनडे मुकाबले जीते हैं।

यह भी पढ़ें: गजब के खूंखार निकले ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टी20 क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक, ये तो Abhishek Sharma भी ना कर पाएं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!