Rohit Sharma 171 Runs Knock In Australia: रोहित शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है और कंगारुओं के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, अब टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में वापसी की है और दूसरे मैच में अपना जलवा भी दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रोहित शर्मा को खेलना काफी रास आता है और यहां उनके बल्ले से कई धमाकेदार पारियां देखने को मिल चुकी हैं। ऐसा ही कुछ पर्थ में खेले गए वनडे मुकाबले में देखने को मिला, जो 2016 में खेला गया था।
पर्थ के वाका में रोहित शर्मा ने Australia के खिलाफ दिखाई अपनी मास्टरक्लास

रोहित शर्मा को वनडे के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है, इसका एक और नमूना उन्होंने पर्थ में दिखाया। रोहित ने साल 2016 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour)पर 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में धमाका किया और कंगारू गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए।
रोहित ने एक मैराथन पारी खेली और आखिरी तक नाबाद रहकर 171 रन बनाए। हालांकि, हिटमैन की इस पारी के बावजूद भारत को हार नसीब हुई। चलिए आपको रोहित की पारी और मैच का पूरा हाल आगे बताते हैं।
रोहित शर्मा की चौके-छक्कों की बारिश से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल
पर्थ वनडे में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रोहित ने 163 गेंदों में 104.90 की स्ट्राइक रेट से नाबाद रहकर 171 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 13 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस तरह रोहित ने बाउंड्री की मदद से 94 रन जोड़े। जबकि बाकी रन दौड़कर बनाए।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत में समय लिया और अपने अर्धशतक के लिए 63 गेंदें खेली। इसके बाद, उन्होंने शतक तक का सफर 59 गेंदों में तय किया। यानी उन्होंने शतक जड़ने के लिए 122 गेंदें खेली। इसके बाद, भी रोहित जमे रहे और 155 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा पार किया और फिर आखिरी में 171 रन बनाकर नाबाद लौटे।
#Highlights – Rohit Sharma 171 against Australia in Perth. pic.twitter.com/4SfVaOP8bR
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) October 12, 2025
रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी की बदौलत भारत ने बनाया बड़ा स्कोर
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत में ही शिखर धवन का विकेट गंवा दिया जो 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा को विराट कोहली (91) का साथ मिला। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और 207 रनों की साझेदारी की। कप्तान एमएस धोनी ने 18 और रवींद्र जडेजा ने 10* रन का योगदान दिया। इस तरह भारत ने 50 ओवर में 309/3 का स्कोर खड़ा किया।
स्मिथ और बेली ने Australia को दिलाई जबरदस्त जीत
भारत के 310 रन के टारगेट का ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से किया और 49.2 ओवर में 310/5 का स्कोर बनाकर एक यादगार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में कप्तान स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेली की शतकीय पारियों का अहम योगदान रहा। स्मिथ ने 135 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली। वहीं, बेली ने 120 गेंदों में 112 रन बनाए। इन दोनों के बीच 242 रनों की साझेदारी ने भारत को मैच से बाहर करने में अहम रोल अदा किया।
FAQs
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की नाबाद पारी कब खेली थी?
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने कितने विकेट से हराया था?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…… रणजी में बरसे चौके-छक्के, पृथ्वी शॉ ने 379 रन ठोककर बनाया नया रिकॉर्ड