Rohit Sharma: भारतीय टीम एशिया कप के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी हुई है। लेकिन उस टूर्नामेंट के बाद टीम को अपने दूसरे चीर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के साथ सीमित ओवर सीरीज खेलना है। जिसके लिए अब भारत की टीम रूपरेखा सामने आ रही है। यह सीरीज कई मायनों में भारत के लिए अहम होने वाली है, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के बाद भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर दें।
साथ ही इस सीरीज में के बाद भारत के नए वनडे कप्तान का ऐलान भी सकता है। भारतीय टीम में बदलाव के नजरिए से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। जिस कारण बीसीसीआई (BCCI) पहले से ही इस सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम के बारे में-
अक्टूबर में भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया
फिलहाल तो टीम इंडिया (Team India) एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियों में व्यस्त है लेकिन इसके बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। दरअसल अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। लेकिन यहां पर हम वनडे सीरीज के बारे में बातने वाले वाले हैं। टी20 से पहले 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए अब भारत की टीम सामने आ रही है।
रोहित शर्मा आखिरी बार होंगे कप्तान!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है। यह आखिरी बार होगा जब फैंस अपने पसंदीदा हिटमैन को ग्राउंड पर देख पाएंगे। इसके बाद शायद ही रोहित शर्मा फिर क्रिकेट के ग्राउंड पर भारत की नीली जर्सी में दिखे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस सीरीज के बाद रोहित अपने इंटरनेशनल करियर पर पूरी तरह से विराम लगा सकते हैं। चूंकि बीसीसीआई अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप का रोडमैप तैयार कर रही है और उसमें वह रोहित को नहीं देख रही है जिस कारण रोहित यहीं से वनडे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin का India से मोह हुआ भंग, IPL से संन्यास लेकर इस विदेशी मुल्क से क्रिकेट खेलने का किया ऐलान
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं नए उपकप्तान
रोहित की कप्तानी में बोर्ड अब शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान नहीं बनाएगी बल्कि उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कप्तान बन सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा इसलिए क्योंकि, रोहित के संन्यास के बाद बीसीसीआई अय्यर को वनडे टीम की कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है।
जिस कारण वह चाहेंगे की अय्यर को रोहित की ही कप्तानी में ही लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बनाया जाए। ताकि वह रोहित से ज्यादा से ज्यादा सीख सके और आने वाले समय में भारत को और आगे लेकर जाए।
IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल,एडिलेड
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
FAQs
IND vs AUS सीरीज कब खेला जाना है?
श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार कब वनडे में नजर आए थे?
यह भी पढ़ें: 1 ODI के बाद ही टीम इंडिया ने इन 5 खिलाड़ियों को निकाला, अभी भी दूसरे वनडे के लिए कर रहे इंतजार