Team India: भारतीय टीम (Team India) को फिलहाल एशिया कप खेलना है। टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा भी हो चुकी है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ सफेद गेंद की सीरीज खेलना है। जिसके लिए अभी से ही टीम सामने आ रही है।
अक्टूबर में होने वाली इस सीरीज के लिए कुछ रिपोर्टर्स का कहना है कि रोहित शर्मा टीम का हिस्सा तो होंगे लेकिन वह कप्तान नहीं होंगे बल्कि उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया जाएगा। उनके साथ ही इस सीरीज में तेज गेंदाबाज मोहम्मद शमी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम-
अक्टूबर में खेली जानी है सफेद गेंद सीरीज
टीम इंडिया फिलहाल कुछ दिनों में एशिया के लिए दुबई रवाना हो जाएगी। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद ही भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
दोनो टीमों के बीच इन सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा और 8 नवंबर को दौरे का आखिरी मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज का 19 अक्टूबर से खेला जाएगा तो वहीं टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरु होगा। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़े थे।
रोहित नहीं अय्यर हो सकते हैं टीम के कप्तान
अक्टूबर में होने वाले इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को सौंप सकती है। दरअसल पिछले कुछ दिनो से ही यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा से आगे देख रहे है। वह आने वाले समय के लिए अभी से ही कप्तान परिवर्तन पर विचार कर रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यदि बीसीसीआई रोहित को कप्तानी पद से हटाती है तो उनकी जगह इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। अय्यर के प्रदर्शन को देखकर भी यह फैसला लिया जा सकता है। अय्यर ने हाल ही अपनी बल्लेबाजी के साथ ही अपनी कप्तानी का भी लोहा मनवाया है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में नीतीश कुमार रेड्डी को भी खेलने का मौका मिल सकता है वहीं मोहम्मद शमी एक बार फिर से मैदान पर दिखाई देंगे। साथ ही रियान पराग भी लंबे समय तक टीम से दूर रहने के बाद कमबैक कर सकते हैं।
बोर्ड इस सीरीज में शुभमन गिल को उपकप्तान बना सकती है। इनके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है।
IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल,एडिलेड
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित Team India
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), रोहित शर्मा , विराट कोहली, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह लेखक द्वारा बनाई गई भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
FAQs
IND vs AUS वनडे सीरीज कब से खेली जाएगी?
आखिरी बार IND vs AUS कब भिड़ी थी?
यह भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी नहीं करते थे एशिया कप 2025 में जगह डिजर्व, खा गए जायसवाल-पंत-सिराज की जगह