Rohit-Virat: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है तब से फैंस को उनकी मैदान वापसी का बेसब्री से इंतजार रहते हैं। रोहित और विराट अब केवल वनडे में फॉर्मेट में ही खेलते दिखाई देंगे। जिस कारण फैंस वनडे सीरीज का इतंजार कर रहे हैं।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब फैंस का यह इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अगले महीने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को एक बार फिर से खेलते हुए देख सकते हैं। रोहित-विराट (Rohit-Virat) इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हो सकते हैं। आईसीसी (ICC) ने इसके शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी भारतीय टीम
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बाद अगर किसी टीम के बीच की लड़ाई को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह है भारत और ऑस्ट्रेलिया। तो अब अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUD) को सफेद गेदों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए आईसीसी ने पहले ही शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इन 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा। जिसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी।
बता दें ऑस्ट्रेलिया और भारत इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भिड़ी थी, जिसमें भारत ने कंगारू टीम को पटकनी देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में बीसीसीआई रोहित-विराट (Rohit-Virat) की जोड़ी को जगह दे सकती है।
Rohit-Virat होंगे सीरीज का हिस्सा!
फैंस को जिस चीज का इंतजार था अब वह घड़ी आने वाली है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज में फैंस के चहेते रो-को की जोड़ी खेलती नजर आ सकती है। रिपोर्ट्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीसीसीआई (BCCI) भारत की कमान रोहित शर्मा को ही थमाएंगे।
रोहित पहले से ही भारत के कप्तान और इस सीरीज में वह ही यह जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं। रोहित और विराट ने पहले ही टेस्ट और टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया है और वह केवल वनडे में ही खेलते दिखा देंगे। इस सीरीज में शुभमन गिल को रोहित का डिप्टी बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मात्र 21 minutes में इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी, सबसे कम समय में शतक जड़ने का बना डाला World Record
IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल,एडिलेड
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई द्वारा अभी तक टीम की घोषणा नहीं की गई है।
रोहित-कोहली आखिरी बार इंडियन जर्सी में कब नजर आए थे?
वर्तमान में भारत के वनडे टीम का कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: इधर एशिया कप 2025 में मैच खेल रहा था ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, उधर घर से आई मौत की खबर, बुरी तरह टूटा खिलाड़ी