Rohit: भारतीय टीम इस साल के अंत में एक और बड़ी चुनौती के लिए तैयार है। आपको बता दे अक्टूबर-नवंबर 2025 के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका शेड्यूल हाल ही में जारी कर दिया गया है।
सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि बाकी दो मुकाबले सिडनी और मेलबर्न में होंगे। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज को लेकर फैंस में खासा उत्साह है और चयनकर्ता भी खिलाड़ियों के चयन को लेकर पूरी तरह से जुट गए हैं।
रोहित शर्मा संभालेंगे कमान
दरअसल, चर्चाओं के बीच अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ODI सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। याद दिला दे पिछले कुछ महीनों में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दो ICC ट्रॉफी अपने नाम की हैं — जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल हैं।
Also Read: IPL 2026 में इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी RCB, सामने आई लेटेस्ट लिस्ट
ये उपलब्धियां यह दर्शाती हैं कि रोहित के नेतृत्व में टीम का संतुलन, अनुशासन और जीत की भूख एक नई ऊंचाई पर पहुंची है।
शुभमन गिल हो सकते है उपकप्तान
रोहित शर्मा के साथ इस दौरे पर शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हाल ही में गिल को टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है और कप्तान बनते ही उनके प्रदर्शन में निखार देखने को मिला है। बता दे इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में ही 500 से अधिक रन बना दिए हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। ODI फॉर्मेट में उपकप्तानी का अनुभव उन्हें अतिरिक्त आत्मविश्वास देगा।
ये 16 खूंखार खिलाड़ी भरेंगे पर्थ की उड़ान
ऑस्ट्रेलिया की चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा की अगुआई में यह टीम पहले ही कई बड़े मौकों पर खुद को साबित कर चुकी है। गिल जैसे युवा खिलाड़ी और कोहली-रोहित जैसे अनुभवी स्तंभों के साथ यह टीम संतुलित नजर आती है। बता दे इस दौरे की सफलता 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि क्या यह “खूंखार 16” ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी ताकत का लोहा मनवा पाती है या नहीं।
संभावित 16 सदस्यीय टीम इंडिया (ODI सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही ODI सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।