Team India Squad For Australia Odi Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लास्ट वनडे मैच साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच वनडे मैचेस होने जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभाल सकते हैं।
वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान का पदभार सौंपा जा सकता है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई दिग्गजों को मौका दे सकती है। तो आइए एक बार भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अक्टूबर में खेली जाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से ही 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में होने वाला है। वहीं दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और लास्ट वनडे मैच 25 अक्टूबर को एससीजी में खेला जाएगा।
इसके लिए भारत की टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को अंतिम बार वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
श्रेयस अय्यर कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 38 साल हो गई है और उनकी फिटनेस 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकने की नहीं है, जिस वजह से बीसीसीआई उन्हें भी ही टीम से बाहर कर सकती है और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जोकि लास्ट कुछ समय से इंडिया और डोमेस्टिक क्रिकेट हर जगह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह न सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपनी कप्तानी से भी सभी का दिल जीत रहे हैं।
इस वजह से बोर्ड उन्हें कप्तान का पदभार सौंप सकती है। इस दौरान उपकप्तान का पद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभाल सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई उन्हें फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देख रही है।
यह भी पढ़ें: बुमराह की चमक में दब गए ये 2 धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया में डेब्यू का सपना रह गया अधूरा
अय्यर-गिल के अलावा इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई कप्तान श्रेयस अय्यर और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दे सकती है।
हालांकि प्लेइंग 11 में केवल गिने चुने खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकता है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बोर्ड किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह देगी और किसे-किसे 11 में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा, क्योंकि बोर्ड ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही स्क्वाड का ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।