टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी से ही मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा एक बेहतरीन खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जाएगी।
ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सौंपी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्होंने टीम को कई बड़े टूर्नामेंट जिताए हैं।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, अगर इस सीरीज में ये बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होते हैं तो फिर ओडीआई वर्ल्डकप 2027 तक इन्हें नियमित कप्तानी सौंपी जा सकती है। अय्यर के समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं और वो कह रहे हैं कि, अय्यर बेहतर कप्तान साबित होंगे।
ये खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाएगा तो उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में बतौर उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जाएगा।
ईशान किशन ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2016 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इसके साथ ही स्क्वाड में बेहतरीन खिलाड़ी रजत पाटीदार, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को चुना जाता है तो फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहेगा और भारतीय टीम का परचम बुलंद रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 16 सदस्यीय संभावित Team India
श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।