Posted inIndia vs Australia

Shreyas Iyer कप्तान, आगामी Australia सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, कुल 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Shreyas Iyer कप्तान, आगामी Australia सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, कुल 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Team India For Australia A Series: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए एक जबरदस्त स्क्वाड चुना गया है। 10 सितंबर को एशिया कप में भारत ने अपना पहला मैच खेला और यूएई को 9 विकेट से हराया। अब टीम इंडिया का दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से है। दुबई में होने वाले इस मैच में सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर है।

एशिया कप के बीच ही भारत ए (India A) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने घर पर मेजबानी करनी है, जहां दो अनाधिकारिक टेस्ट और तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होना है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए को लखनऊ में दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से होनी है। सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर से खेला जाना है।

इस सीरीज के लिए BCCI ने इंडिया ए (India A)  के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें से कुछ इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा भी थे। वहीं कुछ वापसी के प्रयास में हैं।

श्रेयस अय्यर को सौंपी गई India A की कमान

Shreyas Iyer कप्तान, आगामी Australia सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, कुल 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी दो मैचों की अनाधिकारिक सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। श्रेयस को लंबे समय से टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है लेकिन इंडिया ए   (India A) की कप्तानी मिलना संकेत है कि उनकी वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वापसी हो सकती है। अय्यर का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है और अगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा किया तो फिर भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे भी खुल सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे का हिस्सा रहने वाले इन खिलाड़ियों को India A के स्क्वाड में मिली जगह

इंडिया ए (India A) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे 6 खिलाड़यों को चुना गया है। इसमें अभिमन्यु ईस्वरन, साई सुदर्शन, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। ईस्वरन, सुदर्शन, जुरेल और कृष्णा सभी पांचों मैच के लिए स्क्वाड का हिस्सा थे। जबकि नितीश शुरुआती मैचों में खेलने के बाद चोटिल होकर बाहर हो गए थे। वहीं जगदीशन को इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह पांचवें टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था।

इन सभी को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए चुना गया है। ये सभी अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी चुना गया है लेकिन ये दोनों सिर्फ दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर

देवदत्त पडीक्कल को भी ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ मैचों के लिए चुना गया है। पडीक्कल ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। इसके बाद, उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए नहीं चुना गया था। इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भी घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है। अब उनकी नजर इन अनाधिकारिक मैचों में अच्छा करते हुए टेस्ट टीम में वापसी का होगा।

कुछ ऐसा ही प्रयास तनुष कोटियन और और हर्ष दुबे जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स का होगा। इन दोनों का ही घरेलू क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज से पहले इनके पास भी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने का अच्छा मौका है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए India A का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भारत ए (India A)  का स्क्वाड: 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल*, मोहम्मद सिराज*

(केएल राहुल और मोहम्मद सिराज सिर्फ दूसरे मैच के लिए चुने गए हैं।)

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
तारीख मैच स्थान
16 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ
23 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ

FAQs

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 सितंबर से होनी है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के दो अनाधिकारिक टेस्ट कहां होने हैं?
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के दो अनाधिकारिक टेस्ट लखनऊ में होने हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI ने अचानक लिया बड़ा निर्णय, महज कुछ चंद घंटे पहले भारत-पाकिस्तान मैच को बायकॉट करने का किया फैसला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!