Posted inIndia vs Australia

एशिया कप के शुरू होने से पहले गंभीर को आई Shreyas Iyer की याद, मिल गई उन्हें टीम इंडिया में जगह

एशिया कप के शुरू होने से पहले गंभीर को आई Shreyas Iyer की याद, मिल गई उन्हें टीम इंडिया में जगह

Shreyas Iyer: 19 अगस्त को जब बीसीसीआई ने 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया था तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था। इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई, क्योंकि अय्यर 2024 आईपीएल सीजन जीतने वाले कप्तान हैं, साथ ही इस बार के सीजन में भी उनकी टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा और उन्होंने भी बल्ले से खूब रन बनाए। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी श्रेयस ने काफी अच्छा किया था।

इसी वजह से उम्मीद लगाई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भारतीय टी20 टीम में एशिया कप के लिए वापसी हो सकती है लेकिन चयन समिति ने उन्हें मौका नहीं दिया। सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठे कि शायद हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से अय्यर को नजरअंदाज कर दिया गया, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स जब चैंपियन बनी थी, तब कप्तान अय्यर और मेंटर गंभीर के बीच क्रेडिट को लेकर काफी ख़बरें आई थीं।

हालांकि, अब लगता है कि गंभीर पुरानी चीजों को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं और इसी वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप की चर्चा के बीच घोषित हुई भारत ए की टीम में बतौर कप्तान शामिल कर लिया गया है। बता दें कि भारत ए को ऑस्ट्रेलिया ए की मल्टी फॉर्मेट में मेजबानी करनी है, जिसमें दो अनाधिकारिक टेस्ट भी शामिल हैं। इन्हीं दो मैचों के लिए शनिवार को भारत की ए टीम घोषित की गई।

Shreyas Iyer को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मिली कप्तानी

एशिया कप के शुरू होने से पहले गंभीर को आई Shreyas Iyer की याद, मिल गई उन्हें टीम इंडिया में जगह

एक समय भारत के लिए ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी माने जाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया में अभी सिर्फ वनडे में मौका मिलता है। उन्हें टी20 और टेस्ट टीम में काफी समय से जगह नहीं मिली है लेकिन अब लगता है कि रेड बॉल में उनके लिए दरवाजे खुल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए श्रेयस को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो घरेलू क्रिकेट में भी कैप्टेंसी का काफी ज्यादा अनुभव रखते हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में आखिरी मैच फरवरी, 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अय्यर के पास अच्छा प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए दावेदारी पेश करने का अच्छा मौका है। अगर अय्यर के बल्ले से रन निकलते हैं तो फिर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। भारत को मध्यक्रम में अभी भी एक सॉलिड बल्लेबाज की तलाश है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भारत ए का स्क्वाड: 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल*, मोहम्मद सिराज*

(केएल राहुल और मोहम्मद सिराज सिर्फ दूसरे मैच के लिए चुने गए हैं।)

टेस्ट में श्रेयस अय्यर का कैसा है प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में की थी और डेब्यू में ही शतक जड़ दिया था। हालांकि, इसके बाद उनका प्रदर्शन खराब होता गया, जिसके कारण उन्हें अपनी जगह भी गंवानी पड़ी। अभी तक अय्यर ने अपने टेस्ट करियर में 14 मैच खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं।

अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फर्स्ट क्लास के आंकड़ों का जिक्र करें तो उन्होंने 81 मैचों की 137 पारियों में 48.57 की औसत से 6363 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 33 फिफ्टी शामिल हैं।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
16 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ
23 सितंबर, मंगलवार भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लखनऊ

FAQs

श्रेयस अय्यर को किस टीम का कप्तान बनाया गया है?
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भारत ए की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर में कितने रन बनाए हैं?
श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 811 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 दाल खिचड़ी के साथ 12 नॉन वेज पसंद करने वाले प्लेयर्स को मौका, न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए Team India आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!