Shubman Gill: जिसका डर था फाइनली वह हो गया है। लास्ट कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया जा सकता है और अब वह हटा दिए गए हैं। उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) नए कप्तान बने हैं और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से टीम को लीड करते नजर आने वाले हैं।
Shubman Gill बने नए कप्तान

रिसेंट कुछ समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान अपने आप को काफी बेहतर साबित किया है और अब इसका उन्हें इनाम मिल गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें फाइनली भारतीय वनडे टीम का कप्तान बना दिया है और वही हमें 2027 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते दिखाई देंगे। मालूम हो कि रोहित शर्मा को बढ़ती उम्र की वजह से कप्तान पद से हटाया गया है।
कप्तान पद से हटे रोहित शर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को साफ कर दिया था कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तानी नहीं कर सकेंगे। इस वजह से उन्होंने खुद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और अब बोर्ड ने शुभमन गिल को नया कप्तान बना दिया है। ज्ञात हो कि रोहित ने आधिकारिक तौर पर कहीं पर कप्तानी से इस्तीफा देने की बात नहीं कही थी।
INDIA’S ODI SQUAD FOR AUSTRALIA TOUR:
Gill (C), Rohit, Kohli, Iyer, Axar, KL (WK), Jurel, Jaiswal, Nitish Reddy, Sundar, Kuldeep, Harshit, Siraj, Arshdeep and Krishna. pic.twitter.com/s0ibbw29lD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट पारी और 140 रन से जीता भारत, वेस्टइंडीज को सिर्फ ढाई दिन में रौंदा
अजीत अगरकर ने कही यह बात
शुभमन गिल (Shubman Gill) के नए कप्तान बनने का ऐलान करने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने रोहित से इस बारे में बात की थी और हम 2027 वर्ल्ड कप से पहले नए कप्तान को अधिक गेम टाइम देना चाहते थे, जिस वजह से गिल को अभी ही कप्तान बना दिया गया। अजीत ने इस दौरान गिल के कप्तानी और बल्लेबाजी स्किल्स के बारे में भी काफी बखान किया।
श्रेयस अय्यर बने नए उपकप्तान
शुभमन गिल (Shubman Gill) के नए वनडे कप्तान बनने के साथ ही श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का नया उपकप्तान बना दिया गया है। वह लास्ट कुछ समय से काफी अच्छा करते चले जा रहे थे, जिसका उन्हें फाइनली रिवॉर्ड मिला है और यह उनके तमाम फैंस के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि बोर्ड ने 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में भी कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।