Team India’s T20 Vice Captain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज के अंतर्गत 5 टी20 होने हैं, जिसमें से 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज खत्म होने में अभी समय है लेकिन उपकप्तान शुभमन गिल की जमकर आलोचना की जा रही है।
गिल के टी20 सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए कुछ तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी तो छोड़िए, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने लायक भी नहीं बता रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं Team India के टी20 कप्तान गिल

बीसीसीआई ने एशिया कप के बाद, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भी शुभमन गिल को ही टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान के पद पर बरकरार रखा लेकिन अभी तक गिल के बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन ही देखने को मिला है। मौजूदा सीरीज में गिल ने 3 पारियों में सिर्फ 57 रन ही बनाए हैं, जिसमें एक 37 रनों की नाबाद पारी शामिल है।
कैनबरा में बारिश से बाधित मैच में ही गिल ने 20 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद, मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में गिल का बल्ला खामोश रहा। जोश हेजलवुड के सामने शुभमन संघर्ष करते नजर आए और फिर 10 गेंदों में 5 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, बीते दिन होबार्ट में खेले गए मैच में भी टीम इंडिया (Team India) के टी20 उपकप्तान का बल्ला नहीं चला और वह 12 गेंदों 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उपकप्तान के तौर पर टी20 में टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्लेबाजी में फिसड्डी ही रहे हैं शुभमन गिल
काफी लोग सोच रहे होंगे कि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही टी20 सीरीज की 3 पारियों के आधार पर शुभमन गिल की आलोचना करना सही नहीं होगा। लेकिन हम आपको बता दें कि यह कहानी सिर्फ इस सीरीज की नहीं है। गिल की लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में वापसी एशिया कप के माध्यम से हुई थी और उन्हें आते ही उपकप्तान नियुक्त किया गया।
चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ी उम्मीदों के साथ शुभमन गिल को टी20 में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया लेकिन गिल अपनी बल्लेबाजी से एशिया कप में भी फ्लॉप ही रहे थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 पारियों में 21.16 की साधारण औसत से सिर्फ 127 रन बनाए, जिसमें एक भी अर्धशतकीय पारी शामिल नहीं थी।
शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गंवानी पड़ी अपनी पोजीशन
भारत की टी20 टीम (Team India) में जब शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर एशिया कप के लिए लाया गया था, तभी सवाल उठने लगे थे कि गिल किस पोजीशन पर खेलेंगे, क्योंकि ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का प्रदर्शन जबरदस्त था। हालांकि, फिर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सैमसन को अपनी जगह गंवानी पड़ी और उन्हें मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया गया।
संजू सैमसन को वहां पर ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और जहां उनकी बारी आई, उनके पास खेलने को ज्यादा गेंदें नहीं थी। वहीं, मेलबर्न में संजू को नंबर 3 पर भेजा गया लेकिन मुश्किल पिच पर वो 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए और इसके बाद उन्हें तीसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 से ही ड्रॉप कर दिया गया।
ऐसे में ज्यादातर लोगों का मानना है कि गिल को उपकप्तान बनाकर जबरदस्ती टी20 टीम में फिट किया जा रहा है और उसकी कीमत सैमसन को चुकानी पड़ रही है।