Posted inIndia vs Australia

कप्तान शुभमन गिल का मास्टरस्ट्रोक! 30 साल के मैच विनर की करा रहे XI में वापसी, एडिलेड में ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Shubman Gill, Adelaide ODI

Team India Playing 11 Adelaide ODI: भारतीय टीम के वनडे कप्तान के रूप में शुभमन गिल के लिए पहला मैच निराशाजनक रहा। गिल को अपने पहले टी20 और टेस्ट में बतौर कप्तान हार का सामना करना पड़ा था। यही सिलसिला उनके साथ वनडे में भी जारी रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला गया मैच वनडे कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) का पहला मुकाबला था लेकिन इसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

वनडे कप्तानी डेब्यू पर Shubman Gill की हार के साथ हुई शुरुआत

वनडे कप्तानी डेब्यू पर Shubman Gill की हार के साथ हुई शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला गया 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा। हालांकि, बाद में खेल संभव हुआ लेकिन दोनों टीमों के लिए 26-26 ओवर ही निर्धारित किए गए। इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि शुरुआत में रन ज्यादा नहीं बने और विकेट भी गिर गए थे। वहीं, जब 26 ओवर निर्धारित किए गए तो भारत ने लगभग 17 ओवर पहले ही खेल लिए थे।

इसी वजह से बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर पाए और टीम ने 20 ओवर में 136/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में DLS के तहत मिले 131 के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह शुभमन गिल की वनडे कप्तानी (Shubman Gill’s ODI Captaincy Debut) की शुरुआत हार के साथ हुई।

एडिलेड में Shubman Gill मैच विनर खिलाड़ी की करा सकते हैं वापसी

भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलना है। इस मैच में जीत दर्ज करना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी रहेगा, क्योंकि हार मिली तो उसके हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं चाहेंगे कि उन्हें बतौर कप्तान अपनी पहली ही वनडे सीरीज गंवानी पड़े।

इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एडिलेड वनडे में मास्टरस्ट्रोक लगाएंगे और 30 वर्षीय मैच विनर को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि स्पिनर कुलदीप यादव हैं। कुलदीप को पर्थ में बल्लेबाजी में गहराई लाने के कारण नहीं खिलाया गया था लेकिन अब दूसरे वनडे में उनकी वापसी हो सकती है।

कुलदीप यादव की वापसी होने पर शुभमन गिल इस खिलाड़ी को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

कुलदीप यादव को पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में डेप्थ के कारण प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा है और यही चीज हमें पर्थ में भी देखने को मिली थी। हालांकि, एडिलेड में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी वजह से कुलदीप को खिलाया जा सकता है। उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है।

हालांकि, कुलदीप को खिलाने के लिए भारत को पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बाहर बिठाना होगा। नितीश ने पर्थ में अपनी बल्लेबाजी से अच्छा योगदान दिया था। इसी वजह से उनके खेलने की संभावना ज्यादा है।

वहीं, सुंदर ने बल्लेबाजी में निराश किया था और बतौर गेंदबाज कुलदीप यादव उनसे बेहतर विकल्प हैं। यही कारण है कि कप्तान गिल सुंदर को एडिलेड वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं।

एडिलेड वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

FAQs

एडिलेड वनडे के लिए शुभमन गिल किस खिलाड़ी की वापसी करा सकते हैं?
एडिलेड वनडे के लिए शुभमन गिल कुलदीप यादव की वापसी करा सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: Shubman Gill के कारण अब T20 में वापसी नहीं कर पाएगा ये विस्फोटक ओपनर, बन कर रह जाएगा Team India का Reserve प्लेयर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!