IND vs AUS Adelaide ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला था। टीम इंडिया ने एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलूत टेस्ट सीरीज में आसानी से जीत हासिल की थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उसकी जीत का सिलसिला खत्म हो गया।
पर्थ में रविवार (19 अक्टूबर) को खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों के बीच 25 अक्टूबर को दूसरा वनडे एडिलेड (Adelaide ODI) में खेला जाना है।
पर्थ में बारिश की दखलंदाजी और टॉप ऑर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन बना हार की वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टीम इंडिया का टॉस के मामले में बैड लक रहा और विपक्षी कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी चुनी। वर्चस्त कंडीशन में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज पावरप्ले में ही निपट गए। इसके बाद, बारिश का दखल कई बार देखने को मिला और फिर आखिरी ओवर में 26 ओवर ही टीम इंडिया की पारी में देखने को मिले, जिसमें उसने 136/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया को DLS के तहत 131 का ही टारगेट मिला। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं कप्तान शुभमन गिल की चिंता एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) से पहले बढ़ गई है।
Adelaide ODI में इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं देंगे कप्तान शुभमन गिल
पर्थ वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किया गया था। अब एडिलेड वनडे में कौन से 4 खिलाड़ियों को शुभमन गिल नहीं मौका देंगे, उनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
1. यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल को पर्थ में मौका नहीं मिला और अब उन्हें एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) में भी जगह मिलने की उम्मीद कम ही है। इसका बड़ा कारण है कि कप्तान शुभमन गिल खुद आराम नहीं करेंगे और रोहित शर्मा को भी सिर्फ एक मैच के बाद बाहर किया जाना मुश्किल है। इसी वजह से जायसवाल को फिर से बाहर ही रहना पड़ सकता है।
2. ध्रुव जुरेल को भी Adelaide ODI के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्मीद नहीं
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को चुना गया है। वहीं, मुख्य विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल खेल रहे हैं। राहुल ने पहले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और कीपिंग में भी अच्छा काम किया। इसी वजह से एडिलेड वनडे में भी राहुल ही खेलते नजर आ सकते हैं और जुरेल को मौका मिलने की उम्मीद ना के बराबर है।
3. हर्षित राणा
भारत ने पर्थ में हर्षित राणा को अपनी प्लेइंग 11 में मौका दिया, क्योंकि वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हालांकि, हर्षित ने दोनों ही विभाग में निराश किया। आखिरी में जब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तो वो आउट हो गए और सिर्फ 1 रन ही बना पाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं लिया। ऐसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को एडिलेड वनडे (IND vs AUS Adelaide ODI) के लिए मौका मिल सकता है।
4. वाशिंगटन सुंदर
🚨 Washington Sundar chokes again.
Because of him Kuldeep Yadav is not playing.
Because of him Ravindra Jadeja is not in the team.He can not hit a ball nither he can defend properly still he always play.
Why ?? Is he doing something some Gautam Gambhir. pic.twitter.com/WaP2CWoUUZ— Abhishek Kumar (@Abhishek060722) October 19, 2025
पर्थ वनडे में टीम इंडिया ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को खिलाया। हालांकि, यह दांव सफल नहीं हुआ, क्योंकि सुंदर बल्ले से फ्लॉप रहे। उन्होंने गेंदबाजी में 1 विकेट जरूर लिया लेकिन बीच के ओवरों में टीम इंडिया को ज्यादा अटैकिंग स्पिनर की जरूरत है और यह काम कुलदीप यादव कर सकते हैं। इसी वजह से उन्हें एडिलेड वनडे (Adelaide ODI) में सुंदर के स्थान पर प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे कितने बजे से शुरू होगा?
एडिलेड वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में हर्षित राणा की जगह किसे मौका मिल सकता है?
यह भी पढ़ें: एडिलेड ODI के लिए भारत की ये प्लेइंग इलेवन आ रही सामने, रोहित-विराट की जगह इन दो बल्लेबाजों की एंट्री