Shubman Gill: एशिया कप 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
हालियां जानकारी के अनुसार इस सीरीज में हमें शुभमन गिल (Shubman Gill) खेलते दिखाई नहीं देंगे। लेकिन श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के स्क्वाड में शामिल होने की चर्चाएं चालू हो गई हैं। तो आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए बीसीसीआई अगले महीने ही स्क्वाड का ऐलान करेगी। लेकिन हालियां जानकारी के अनुसार इंडिया टी20 टीम के मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
Shubman Gill हो सकते हैं बाहर
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और वनडे में भी उन्हें कप्तान बनाए जाने की प्लानिंग चल रही है। ऐसे में वह केवल दो फॉर्मेट पर ज्यादा तवज्जो देते दिखाई देंगे। इसके चलते बीसीसीआई उन्हें ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से आराम दे सकती है। ज्ञात हो कि सिर्फ वही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच भारतीय खिलाड़ी ने किया भारत छोड़ने का फैसला, अब इस देश से खेलेगा क्रिकेट
जायसवाल और अय्यर की भी हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है। मालूम हो कि यह दोनों खिलाड़ियों को लास्ट टाइम साल 2024 में भारत के लिए कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला था।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने संभावना है।