Team India Squad For Australia T20I Series: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जमकर धमाल मचाया और फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाकर अपना लोहा मनवाया। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले स्क्वाड से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी रिटायर हो गए, फिर भी इस फॉर्मेट में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है।
भारत ने एशिया कप में एक भी मैच नहीं गंवाया और अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया। अपने अभियान में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराने का कारनामा भी किया।
एशिया कप में Team India के सामने बेबस नजर आईं अन्य टीमें
यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की टीम के सामने कोई भी नहीं टिक पाया। भारत ने ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान को मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। इसके बाद, सुपर 4 में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को धोया। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत सुपर ओवर में नसीब हुई।
इसके बाद, 28 सितंबर को फाइनल खेला गया, जिसमें विजेता का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। पाकिस्तान ने 147 के टारगेट का बचाव करते हुए टीम इंडिया (Team India) को आसानी से नहीं जीत हासिल होने दी लेकिन तिलक वर्मा (69*) और मिडिल ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों ने भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी।
टीम इंडिया (Team India) अगली T20I सीरीज में कब आएगी नजर?
एशिया कप 2025 में सभी मैच टी20 फॉर्मेट में खेले गए, क्योंकि अगले साल इसी प्रारूप का मेंस वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल होगा कि एशिया कप के बाद, भारतीय टीम (Team India) की टी20 में कब वापसी होगी तो इसके लिए कुछ दिनों का इन्तजार करना होगा। क्योंकि भारत को अपनी अगली टी20 सीरीज अक्टूबर के आखिरी में खेलनी है।
भारत को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसमें 3 वनडे के बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज का अंत 25 अक्टूबर को होगा। फिर 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये पांचों मुकाबले क्रमशः कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल कोस्ट और ब्रिस्बेन में होंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 29 अक्टूबर | कैनबरा |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर | मेलबर्न |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर | होबार्ट |
चौथा टी20 | 6 नवंबर | गोलकोस्ट |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर | ब्रिस्बेन |
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सभी 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होंगे।
Asia Cup 2025 खेलने वाले इन खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से कट सकता है पत्ता
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज से कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, जिन्हें एशिया कप 2025 में मौका मिला था। इसमें उपकप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम मुख्य रूप से लिया जा सकता है। गिल का प्रदर्शन एशिया कप में काफी साधारण रहा और वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए।
वहीं जितेश शर्मा को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया, जिससे प्रतीत होता है कि उन्हें महज बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया था। जबकि हर्षित को ओमान और श्रीलंका के खिलाफ खिलाया गया लेकिन वह कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए और श्रीलंका के खिलाफ काफी महंगे भी साबित हुए थे।
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India के T20I स्क्वाड में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड नहीं चुने गए थे। पंत इंजरी की वजह से चयन के लिए नहीं उपलब्ध थे, जबकि जायसवाल को रिजर्व के रूप में रखा गया था। वहीं सिराज को मौका नहीं मिला था।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए ये तीनों वापस आ सकते हैं। इनके पास वहां की परिस्थितियों में खेलने का काफी अच्छा अनुभव है जो भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन लेखक ने अपनी पसंद से किया है। BCCI के द्वारा जब आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा होगी, तो इससे अलग भी हो सकता है।