Team India Squad For Australia T20 Series: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अब अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज फ़तेह करना है और इसके लिए भारत की 16 मेंबर स्क्वाड सामने आ गई है। तो आइए एक बार भारत के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
Australia दौरे के लिए भारत की टीम आई सामने

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के लास्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ गया है। हालांकि यह स्क्वाड ऑफिशियल नहीं बल्कि संभावित है और इसमें बदलाव होने के आसार हैं। लेकिन कुछ ज्यादा बदलाव देखने को शायद ही मिलेंगे।
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नौवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में एक बार फिर हमें इंडियन टी20 टीम को वही लीड करते नजर आएंगे। हालांकि उपकप्तान शुभमन गिल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में बिजी होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। लेकिन मोहम्मद सिराज, रियान पराग और श्रेयस अय्यर के वापसी की संभावना है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले MI और नाइट राइडर्स ने किया अपनी टीमों का आधिकरिक ऐलान, जानें किन-किन खिलाड़ियों को दिया मौका
सिराज, अय्यर और रियान की हो सकती है वापसी
मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और रियान पराग भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक लंबे समय से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। मोहम्मद सिराज और रियान पराग को आखिरी बार साल 2024 और श्रेयस को 2023 में इंडिया के लिए कोई टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन अन्य फॉर्मैट्स और बाकि जगहों पर तीनों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम करके दिखाया है। इस वजह से तीनों का कमबैक हो सकता है।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है चांस
29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में शुरू होने जा रही ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (India vs Australia T20 Series) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।
Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का कम्प्लीट शेड्यूल
- पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के साथ भारतीय टीम के मैदान पर उतरने की संभावना जताई जा रही है।
FAQs
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: VIDEO: चूमा हेलमेट, लहराया बल्ला, बजाई सिटी, पहली बार इस अनोखें अंदाज में केएल राहुल ने किया शतक सेलिब्रेशन