Posted inIndia vs Australia

सूर्या (कप्तान), संजू (उपकप्तान), हार्दिक, वैभव, हर्षित…यहाँ देखिये ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड

Surya (captain), Sanju (vice-captain), Hardik, Vaibhav, Harshit... See here the 16-member Team India squad for Australia T20I series

Team India Squad For Australia T20 Series: भारतीय टीम को इस साल अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

इस टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी होगी। इसको लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार हमें स्क्वाड में 16 खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। तो आइए ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।

29 अक्टूबर से 08 नवंबर तक चलगी सीरीज

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होगा। इस सीरीज का पहला मैच 29 तारीख को कैनबरा में होगा। वहीं इसका दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न, तीसरा टी20 मैच 02 नवंबर को होबार्ट, चौथा टी20 मैच 06 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवा टी20 मैच 08 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

ज्ञात हो कि दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 के अंत में खेली गई थी। यह सीरीज भारत में हुई थी और इसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी इंडिया (Team India) के ही जितने के आसार हैं।

सूर्या और संजू कर सकते हैं कप्तानी

Suryakumar yadav and sanju samson

इस समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान का पदभार सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) को वही लीड करते दिखाई दे सकते हैं।

बात करें संजू सैमसन की तो वह उपकप्तान का पदभार संभाल सकते हैं, क्योंकि जब से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपन करने का जिम्मा संभाला है उनकी बल्लेबाजी एक अलग स्तर पर पहुंच गई है। वह काफी कमाल कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चोटिल जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद होगी वापसी, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे जलवा

इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन काफी आसार है कि ऐसे ही टीम का चयन हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।

नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अभी भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही टीम के ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-अभिषेक को मौका, तो 29 वर्षीय दिग्गज कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!