Posted inIndia vs Australia

सितंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले रेड बॉल मैच के लिए टीम का ऐलान, दल में 11 ऐसे खिलाड़ी जिनके पास IPL का अनुभव नहीं

Team announced for the red ball match between India and Australia in September, 11 players in the team who do not have IPL experience

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लास्ट कुछ समय से कई मुकाबले खेले जा रहे हैं। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर के महीने में एक बार एक रेड बॉल सीरीज होने जा रही है और इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है।

लेकिन बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें 11 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनके पास आईपीएल का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वह खिलाड़ी जिन्हें स्क्वाड में रखा गया है और यह सीरीज सितंबर में कब खेली जाएगी।

16 सितंबर से शुरू होगी India vs Australia सीरीज

बता दें कि सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दोनों टेस्ट मैच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में क्रमशः 16-19 सितंबर और 23-26 सितंबर को खेले जाएंगे।

इन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम के 11 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है., जिन्होंने आज तक आईपीएल का मुंह भी नहीं देखा है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

australia a team

इंडिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की ए टीम में जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है उनमें जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील और लियाम स्कॉट का नाम शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: हार्दिक (कप्तान), संजू (उपकप्तान), अभिषेक, वाशिंगटन, हर्षित, तिलक… 9 से साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

इन 11 खिलाड़ियों को नहीं मिला है आईपीएल में चांस

दरअसल, इंडिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की ए टीम में शामिल कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, ओलिवर पीक, कोरी रोचिचियोली, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील और लियाम स्कॉट आज तक आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। जबकि जेवियर बार्टलेट व आरोन हार्डी पंजाब किंग्स और जोश फिलिप आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं और खेल भी चुके हैं।

इंडिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की ए टीम

जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील और लियाम स्कॉट।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के रेड बॉल मैचों का शेड्यूल

पहला मैच: 16-19 सितंबर, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
दूसरा मैच: 23-26 सितंबर, इकाना स्टेडियम, लखनऊ।

यह भी पढ़ें: Northern Superchargers vs Welsh Fire, Match Preview in Hindi: आंकड़ों में काव्या मारन की टीम का बुरा हाल, जानें पिच, मौसम, प्लेइंग 11 तक की जानकारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!