India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लास्ट कुछ समय से कई मुकाबले खेले जा रहे हैं। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर के महीने में एक बार एक रेड बॉल सीरीज होने जा रही है और इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है।
लेकिन बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें 11 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनके पास आईपीएल का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वह खिलाड़ी जिन्हें स्क्वाड में रखा गया है और यह सीरीज सितंबर में कब खेली जाएगी।
16 सितंबर से शुरू होगी India vs Australia सीरीज
बता दें कि सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दोनों टेस्ट मैच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में क्रमशः 16-19 सितंबर और 23-26 सितंबर को खेले जाएंगे।
इन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम के 11 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है., जिन्होंने आज तक आईपीएल का मुंह भी नहीं देखा है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
इंडिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की ए टीम में जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है उनमें जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील और लियाम स्कॉट का नाम शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
इन 11 खिलाड़ियों को नहीं मिला है आईपीएल में चांस
दरअसल, इंडिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की ए टीम में शामिल कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, ओलिवर पीक, कोरी रोचिचियोली, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील और लियाम स्कॉट आज तक आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। जबकि जेवियर बार्टलेट व आरोन हार्डी पंजाब किंग्स और जोश फिलिप आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं और खेल भी चुके हैं।
Australia A Team For Test Vs India A.
Xavier Bartlett, Cooper Connolly, Jack Edwards, Aaron Hardie, Campbell Kellaway, Konstas, Nathan McSweeney, Lance Morris, Todd Murphy, Fergus O’Neill, Oliver Peake, Josh Philippe, Corey Rocchiccioli, Liam Scott. #IndvsAus #TeamIndia #BCCI pic.twitter.com/3yTQe1g4Wu
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 7, 2025
इंडिया ए के खिलाफ रेड बॉल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की ए टीम
जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील और लियाम स्कॉट।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के रेड बॉल मैचों का शेड्यूल
पहला मैच: 16-19 सितंबर, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
दूसरा मैच: 23-26 सितंबर, इकाना स्टेडियम, लखनऊ।