Posted inIndia vs Australia

ऋतुराज-ईशान-शमी की वापसी, ODI सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी ये 15 सदस्यीय Team India

ऋतुराज-ईशान-शमी की वापसी, ODI सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी ये 15 सदस्यीय Team India

Team India Predicted Squad: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम ब्रेक पर थी लेकिन अब फिर से एक्शन शुरू होने वाला है। टीम इंडिया की पहली चुनौती एशिया कप 2025 है और फिर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जानी हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौर पर 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि यहीं से मिशन 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी इस सीरीज की अहमियत काफी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड क्या हो सकता है, इसको लेकर हम आपको बताने जा रहे हैं।

ऋतुराज, ईशान और शमी की Team India में हो सकती है वापसी

ऋतुराज-ईशान-शमी की वापसी, ODI सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी ये 15 सदस्यीय Team India

भारत का एशिया कप के बाद शेड्यूल काफी व्यस्त है। इसी वजह से कई प्रमुख खिलाड़ियों के लिए सभी सीरीज खेलना मुश्किल होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से कुछ खिलाड़यों को रेस्ट भी दिया जा सकता है। इसी वजह से कुछ खास खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है, जिसमें बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शमी शामिल हैं।

ऋतुराज ने हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में जबरदस्त शतक भी जड़ा। वहीं ईशान भी क्रिकेट में वापसी करने के बाद से अच्छा कर रहे हैं और अब उनकी वापसी टीम इंडिया (Team India) में जल्द हो सकती है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट के लिए उन्हें ऋषभ पंत के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से मौका मिलने वाला था लेकिन ईशान ने बताया कि वह इंजर्ड हैं, इसी वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अब वह फिट हो गए हैं और उम्मीद है कि दूसरे विकेटकीपर के रूप में उन्हें चुना जा सकता है।

बात करें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से नहीं चुना गया है। इंग्लैंड दौरे पर शमी को जगह नहीं मिली और ना ही उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया है। हालांकि, शमी ने हार नहीं मानी और वह दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शमी का फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर है और अगर वह पूरी तरह फिट रहे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चुना जा सकता है।

ये खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया वनडे में सीरीज में आ सकते हैं नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने की उम्मीद है। उनके साथ सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को भी मौका मिलने के आसार हैं। वहीं श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में मौका मिल सकता है।

हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। गिल लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और एशिया कप में भी नजर आएंगे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करनी है। टी20 उपकप्तान होने के नाते उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलने की उम्मीद है। इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है और इससे यशस्वी जायसवाल को फायदा मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • 19 अक्टूबर – पहला वनडे, पर्थ
  • 23 अक्टूबर – दूसरा वनडे, एडिलेड
  • 25 अक्टूबर – तीसरा वनडे, सिडनी

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड अभी घोषित नहीं हुआ है और लेखक ने अपनी पसंद की संभावित टीम चुनी है। 

FAQs

भारत की वनडे टीम का कप्तान कौन है?
टीम इंडिया की वनडे में कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कब से शुरू होगा?
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, Rashid Khan के भाई का निधन, मैच के दौरान शोक किया गया प्रकट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!