Posted inIndia vs Australia

दूसरे टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, जितेश, सुंदर, रिंकू…..

दूसरे टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, जितेश, सुंदर, रिंकू.....

IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया (Team India) का ऑस्ट्रेलिया दौरा जारी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के समापन के बाद, अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से कैनबरा में हुआ लेकिन पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और फैंस को निराशा हाथ लगी।

फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने की आस थी, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच में दो बार बारिश आई और फिर दूसरी बार के बाद खेल संभव ही नहीं हो पाया।

बारिश के कारण रद्द हुए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया तूफानी अंदाज

दूसरे टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, जितेश, सुंदर, रिंकू.....

मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भले ही पूरा मैच ना हो पाया लेकिन फैंस को कुछ चौके-छक्के जरूर देखने को मिले। टॉस हारने के बाद, टीम इंडिया (Team India) को पहले बल्लेबाजी करने आना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में शुरुआत करने का प्रयास किया और कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन पर जल्द ही नकेल कस दी और अभिषेक 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में चार चौके शामिल रहे।

इसके बाद, उपकप्तान शुभमन गिल का साथ देने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले, जिसमें जोश हेजलवुड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन छक्का हाईलाइट रहा। भारत (Team India) की पारी के दौरान बारिश का दखल दो बार देखने को मिला और जब 9.4 ओवर के बाद बारिश के कारण दोबारा खेल रुका तो फिर कुछ इंतजार के बाद मैच रद्द ही करना पड़ा।

सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों का सामना किया और 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। सूर्या के बल्ले से तीन चौके और दो छक्के आए। वहीं, शुभमन गिल ने भी 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की नाबाद पारी खेली।

Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब मेलबर्न में होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 रद्द होने के बाद, अब सभी की नजर दूसरे मैच पर है। 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 31 अक्टूबर, शुक्रवार को खेला जाना है। दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। वहीं, फैंस को उम्मीद होगी कि इस मैच में बारिश का खलल ना पड़े ताकि उन्हें पूरा एक्शन देखने को मिले।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए Team India के स्क्वाड में सिर्फ 15 खिलाड़ी शामिल

टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड घोषित किया था लेकिन अब मेलबर्न में उसके पास 16 नहीं सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी बड़ी वजह ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का इंजर्ड होना है, जिन्हें दौरे पर हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला था।

हार्दिक को एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी, इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं आ पाए लेकिन अब उनकी जगह मौका पाने वाले नितीश खुद ही चोटिल हो गए हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को दूसरे वनडे के दौरान इंजरी हुई थी और फिर उन्हें तीसरे वनडे से बाहर होना पड़ा था। नितीश अपनी उस इंजरी से उबर ही रहे हैं लेकिन अब उन्हें गर्दन में ऐंठन की भी समस्या हो गई है।

इसी वजह से बीसीसीआई ने बताया कि नितीश टी20 सीरीज के पहले 3 मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। यही एकमात्र बदलाव टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मेलबर्न टी20 के लिए है। बाकी सभी वही खिलाड़ी हैं, जो पहले टी20 के लिए स्क्वाड का हिस्सा थे।

मेलबर्न टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

FAQs

मेलबर्न टी20 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से कौन सा खिलाड़ी बाहर हुआ है?
मेलबर्न टी20 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से नितीश कुमार रेड्डी चोट के कारण बाहर हुए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 31 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड तय, पंत (कप्तान), जडेजा, साई, सिराज समेत 14 खिलाड़ियों को मिला मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!