Team India Likely Squad For Australia T20I Series: भारतीय टीम को अगले कुछ महीने लगातार टी20 मुकाबले खेलने हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है, इसलिए हर एक T20 सीरीज और टूर्नामेंट की अहमियत काफी ज्यादा है। फिलहाल भारतीय टीम 9 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है, जिसमें अपना पहला मैच आज यूएई के खिलाफ खेलते उतरेगी।
भारत को अगले महीने यानी अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने के बाद, ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 खेले जाने हैं। ऐसे में फैंस को धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है।
भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होनी है। इसके बाद, सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है। वहीं तीसरा टी20 होबार्ट में 2 नवंबर को होगा। चौथा मैच 6 नवंबर को गोल कोस्ट में खेला जाएगा, जबकि पांचवां और आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा।
Australia के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India के स्क्वाड पर रहेगी सभी की नजर
सबसे छोटे फॉर्मेट में भी ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आँका जा सकता है और उसके पास भी कई दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाए, यह तय करना चयनकर्ताओं के लिए आसान काम नहीं होने वाला है। वैसे भी टी20 टीम में काफी ज्यादा स्पर्धा है और कुछ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जगह नहीं मिल पारी है। इसी वजह से हो सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को एशिया कप के बाद मौका भी ना मिले।
MI और CSK के 3-3 खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड में आ सकते हैं नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड की घोषणा अक्टूबर के मध्य में हो सकती है। दौरे पर वनडे सीरीज भी होनी है, इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को वर्कलोड के कारण शायद दोनों फॉर्मेट के लिए ना चुना जाए। हालांकि, स्क्वाड में आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 3-3 खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
MI की तरफ से सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को चुना जा सकता है। जसप्रीत बुमराह के टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद कम है। वहीं CSK की तरफ से शिवम दुबे को मौका मिलना लगभग पक्का है। उनके अलावा सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज खलील अहमद की टी20 टीम में वापसी हो सकती है। इन दोनों को पिछले साल से मौका नहीं मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा
नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऊपर बताया गया 16 सदस्यीय स्क्वाड लेखक ने अपनी पसंद का चुना है। यह BCCI द्वारा नहीं घोषित किया गया है। मूल स्क्वाड इससे मिलता-जुलता या फिर कुछ अलग हो सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 29 अक्टूबर | कैनबरा |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर | मेलबर्न |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर | होबार्ट |
चौथा टी20 | 6 नवंबर | गोलकोस्ट |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर | ब्रिस्बेन |
FAQs
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को टी20 सीरीज में कितने मैच खेलने हैं?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आखिरी टी20 सीरीज का क्या नतीजा रहा था?
यह भी पढ़ें: Sanju Samson की अंतिम समय पर Team India से छुट्टी, कप्तान सूर्या ने खोज लिया ओपनर और विकेटकीपर दोनों