Posted inIndia vs Australia

रोहित (कप्तान), विराट, शमी, शार्दुल, सुंदर… ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India की तस्वीर ‘Clear’

रोहित (कप्तान), विराट, शमी, शार्दुल, सुंदर... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India की तस्वीर 'Clear'

Team India predicted squad: भारतीय टीम एक बार फिर एक्शन में उतरने को तैयार है। इंग्लैंड दौरे के बाद, टीम इंडिया ब्रेक पर थी लेकिन अब मैदान में वापसी को तैयार है। 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। इस टूर्नामेंट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं और फिर ऑस्ट्रेलिया का द्वारा करना है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है।

टीम इंडिया (Team India) का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें सबसे पहले वनडे मैच खेले जाएंगे और फिर 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी। फैंस को वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें सीनियर खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिल सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हैं, ऐसे में उनकी वापसी की उम्मीद की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज काफी खास है।

रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

रोहित (कप्तान), विराट, शमी, शार्दुल, सुंदर... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India की तस्वीर 'Clear'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम है, क्योंकि यहां से 2027 वनडे वर्ल्ड कप के कॉम्बिनेशन की तलाश शुरू हो जाएगी। उम्मीद के मुताबिक इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है, जिनके फ्यूचर को लेकर काफी चर्चा है। वहीं विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं, जिन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने दो साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना अपना लक्ष्य बताया है।

वनडे में ऑलराउंडर स्पॉट के लिए हार्दिक पांड्या ही एकमात्र विकल्प हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। विदेशी सरजमीं पर उनके जैसा खिलाड़ी काफी अहम हो सकता है। स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी आजमाया जा सकता है, जिन्हें टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर का फेवरेट बताया जाता है।

यह भी पढ़ें: बोर्ड ने अचानक लिया बड़ा फैसला, Kuldeep Yadav और Arshdeep Singh को टीम से किया बाहर

ये खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में आ सकते हैं नजर

कंगारुओं के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी नजर आ सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेते नजर सकते हैं।

स्पिन विभाग में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव को भी मौका मिलने की उम्मीद है। पेसर्स के रूप में बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड चुना जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 सदस्यीय स्क्वाड का चयन लेखक ने अपने मुताबिक किया है। इसका आधिकारिक स्क्वाड से कोई लेना-देना नहीं है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तिथि वेन्यू
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर
एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब से शुरू होनी है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 14 अक्टूबर से होनी है।
भारतीय टीम का वनडे में कप्तान कौन है?
वनडे में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास है।

यह भी पढ़ें: AFG vs UAE, Match Prediction in Hindi: पहली पारी में 220 रन बना दे ये टीम, तो जीत पक्की, सीधे मिलेगा फ़ाइनल का टिकट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!