Team India For Canberra T20I: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है और अब बारी टी20 सीरीज की है। 3 मैचों की वनडे सीरीज 25 सितम्बर को सिडनी में समाप्त हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बाजी मारी।
अब बारी टी20 के रोमांच की है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबले खेलने हैं। ये मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं।
कैनबरा में टीम इंडिया करेगी टी20 सीरीज का आगाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज का आगाज करना है और पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा। भारतीय टीम के टी20 स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी कैनबरा पहुंच चुके हैं। जो खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल नहीं थे, उन्होंने टी20 सीरीज के लिए भारत से उड़ान भरी। वहीं, वनडे स्क्वाड में शामिल टी20 सीरीज वाले खिलाड़ी सिडनी से कैनबरा पहुंचे।
वनडे सीरीज गंवाने के बाद, टीम इंडिया (Team India) का प्रयास टी20 सीरीज में पलटवार करने का होगा। वैसे भी इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का पिछले कुछ समय में बहुत ही जोरदार प्रदर्शन रहा है।
कैनबरा टी20 के लिए Team India का 16 सदस्यीय स्क्वाड आया सामने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में होने वाले टी20 मुकाबले के 2 दिन पहले ही टीम इंडिया का 16 सदस्यीय स्क्वाड (Team India’s Squad)सामने आ गया है। भारत का स्क्वाड काफी जबरदस्त है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं, उपकप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जिन्होंने वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।
वनडे सीरीज में भारत के स्क्वाड में 15 खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें से रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा कैनबरा टी20 के लिए टीम इंडिया के का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा वनडे सीरीज के बाद, पहले टी20 के भी स्क्वाड में शामिल हैं।
ये खिलाड़ी वनडे सीरीज का नहीं थे हिस्सा, अब कैनबरा टी20 के लिए स्क्वाड में हुआ चयन
टीम इंडिया (Team India) ने कैनबरा टी20 के लिए जो 16 सदस्यीय स्क्वाड चुना है, उसमें 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वनडे स्क्वाड में नहीं थे। इन खिलाड़ियों में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और रिंकू सिंह शामिल हैं।
ये सभी खिलाड़ी कैनबरा पहुंच चुके हैं और अब पहले टी20 के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। भारत की नजर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी।
कैनबरा टी20 के लिए Team India का 16 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया को कैनबरा में नहीं मिली है हार
कैनबरा में भारत को अब तक टी20 फॉर्मेट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम इंडिया ने यहां पर 1 ही टी20 खेला है, जिसमें उसने 11 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला साल 2020 में खेला गया था। मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 150/7 का ही स्कोर बना पाई थी।
FAQs
कैनबरा टी20 के लिए टीम इंडिया का कप्तान किसे बनाया गया है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 कब खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: सिडनी ODI जीत के 7 हीरो कैनबरा टी20 से हुए बाहर, कोच गंभीर ने रातोंरात ऑस्ट्रेलिया से भारत किया रवाना