Team India For Australia Test Series: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा चक्र जारी है और इसमें टीम इंडिया भी एक्शन में नजर आ रही है। भारत को इस चक्र में कुल 18 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से उसने 7 खेल लिए हैं। ये टेस्ट भारत ने दो सीरीज के अंतर्गत खेले हैं, जिसमें 5 इंग्लैंड और 2 वेस्टइंडीज के खिलाफ रहे।
इंग्लैंड में भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 के नतीजे से संतोष करना पड़ा था। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को 2-0 से जीत हासिल हुई।
WTC में ऑस्ट्रेलिया से भी होना है Team India का सामना
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत का होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों ने पिछले कुछ सालों में कई जबरदस्त मुकाबले दिए हैं। इसी वजह से इनके बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी धमाकेदार होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को एक्शन में देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि डब्ल्यूटीसी में यह भारत की आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में इस सीरीज का आयोजन 2027 की शुरुआत में होगा, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आएगी। जनवरी-फरवरी में इस सीरीज को खेला जाना है लेकिन अभी इसके वेन्यू और तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए Team India में हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी। टीम इंडिया (Team India) को पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उसकी नजर बदला लेने पर होगी। इसी वजह से कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिसमें से एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। हार्दिक को एक समय टेस्ट में फ्यूचर माना जा रहा था लेकिन इंजरी के कारण उन्होंने इस फॉर्मेट से दूरी बना ली।
हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में 2017 में डेब्यू किया था और 2018 में अपना आखिरी मैच खेला था। उनके नाम 11 टेस्ट में 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक को वापसी का मौका दिया जा सकता है। पिछले कुछ समय से हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और उनके आने से प्लेइंग 11 का बैलेंस भी बेहतर हो जाएगा।
अय्यर और पाटीदार को भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए Team India में मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या के अलावा श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार की भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। इन दोनों ने ही अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में खेला था। श्रेयस इंजरी के कारण बीच सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं, पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला था। हालांकि, रजत मौकों का फायदा नहीं उठा पाए थे और 6 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बना पाए थे। इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।
हालांकि, पिछले कुछ समय से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा किया है। श्रेयस ने फिलहाल 6 महीने के लिए रेड बॉल से ब्रेक लिया है लेकिन उनके पास अगले रणजी सीजन में धमाल मचाकर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जगह बनाने का मौका रहेगा। वहीं, पाटीदार अगर अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो उनके लिए भी निश्चित रूप से वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,
नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह टीम इंडिया का 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड है, जो लेखक ने अपनी पसंद से चुना है।
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज कब खेली जानी है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज कहां खेली जाएगी?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी, कई दिग्गज बड़े नाम बाहर, नए स्टार्स की एंट्री