Team India For Sydney ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में हुई थी और आज दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। वहीं, तीसरा व आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के बीच ही सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ गया है, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं।
सिडनी में शुभमन गिल ही करेंगे Team India को लीड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे व आखिरी मैच के लिए भारतीय स्क्वाड की कमान शुभमन गिल को ही सौंपी गई है, जिनके लिए बतौर कप्तान यह डेब्यू सीरीज है। हालांकि, मौजूदा सीरीज के पहले दो वनडे गिल के लिए बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं रहे। गिल ने पर्थ में सिर्फ 10 रन बनाए थे।
उम्मीद थी कि एडिलेड में शुभमन गिल का बल्ला चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गिल ने चौके के साथ शुरुआत की लेकिन फिर फंसते नजर आए और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिड-ऑफ के फील्डर को आसान सा कैच दे बैठे। इस तरह उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 9 रन ही बनाए।
शुरूआती दोनों मैचों में फ्लॉप होने के बावजूद शुभमन गिल पर भरोसा बरकरार रखा गया है और सिडनी में भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रेयस अय्यर,रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों को भी सिडनी वनडे के लिए मिला स्क्वाड में मौका
सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे के लिए इंडिया के स्क्वाड (Team India’s Squad)में कप्तान शुभमन गिल का उपकप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर ही साथ देंगे। अय्यर ने पहले दो वनडे में भी उपकप्तानी की और अब एक बार फिर से इसी भूमिका में नजर आएंगे।
इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी तीसरे वनडे के लिए चुना गया है। इन दोनों पर ही प्रदर्शन का काफी दबाव है, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट सिलेक्शन देने से इंकार कर दिया है।
तीसरे वनडे के लिए चुने गए स्क्वाड में अन्य खिलाड़ियों में विकेटकीपर केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के साथ यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, और वाशिंगटन सुंदर को भी जगह दी गई है।
सीरीज के पहले दो मैच की प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकाम रहने वाले कुलदीप यादव भी शामिल हैं। वहीं, टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आएंगे।
सिडनी वनडे के लिए Team India का 15 सदस्यीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
सिडनी में ऐसा है टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड
सिडनी को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदानों में से एक माना जाता है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने भी काफी मुकाबले खेले हैं लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 1980 से लेकर 2020 के बीच भारत ने सिडनी में 22 खेले लेकिन सिर्फ 5 में ही जीत का स्वाद चखा, जबकि 16 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।