Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। 29 अक्टूबर से शुरू हुई इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच रद्द रहा था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा और भारत ने तीसरा टी20 अपने नाम किया। इसी वजह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
होबार्ट के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टी20 सीरीज में 2 मैच शेष रह जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि ये मुकाबले कब और कहां खेले जाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन वेन्यू पर Team India खेलेगी अंतिम 2 टी20

टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले कैनबरा, मेलबर्न और होबार्ट में खेले। कैनबरा में मैच 29 अक्टूबर को खेला गया था, वहीं, 31 अक्टूबर को मेलबर्न और 2 नवंबर को होबार्ट में हुआ। अब आखिरी के दो मैचों पर सभी की नजर है, क्योंकि इससे साफ हो जाएगा कि सीरीज का नतीजा क्या रहने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अपना चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेलना है। इसके बाद, सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच 8 नवंबर को ऐतिहासिक गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
गोल्ड कोस्ट और गाबा टी20 के लिए Team India का हुआ ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड कोस्ट और गाबा में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी 2 टी20 के लिए भारत (Team India) का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है, जिसमें पहले 3 मुकाबलों की तुलना में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को जगह मिली है। दरअसल, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इंजरी के कारण पहले 3 टी20 का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वह फिट होकर वापस आ गए हैं। इसी वजह से अब भारत का स्क्वाड 15 नहीं, 16 खिलाड़ियों का हो गया है।
RCB के 3 खिलाड़ियों को गोल्ड कोस्ट और गाबा टी20 के लिए टीम इंडिया में मिला मौका
टीम इंडिया (Team India) ने गोल्ड कोस्ट और गाबा के लिए जो स्क्वाड चुना है, उसमें 3 ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं जो कभी RCB से खेल चुके हैं या फिर मौजूदा स्क्वाड का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों में ऑलराउंडर शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर के साथ विकेटकीपर जितेश शर्मा शामिल हैं।
दुबे और सुंदर पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के साथ नहीं हैं लेकिन जितेश ने आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की टीम के लिए अपना जलवा दिखाया था और और कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी। जितेश को होबार्ट टी20 में संजू सैमसन के स्थान पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका भी मिला।
KKR से खेल चुके 7 खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा
भारत ने आखिरी 2 टी20 के लिए जो टीम चुनी है, उसमें KKR से नाता रख चुके या रखने वाले खिलाड़ियों का बोलबाला है। IPL 2025 में लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को गोल्ड कोस्ट और गाबा में होने वाले टी20 मुकाबलों के लिए स्क्वाड में जगह मिली है।
इसके अलावा केकेआर के लिए पहले खेल चुके टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, कुलदीप यादव और संजू सैमसन का भी चयन हुआ है। इन सभी खिलाड़ियों में सिर्फ संजू ही एकमात्र प्लेयर हैं, जो केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेले और सिर्फ स्क्वाड का हिस्सा रहे और बाद में रिलीज कर दिए गए।
गोल्ड कोस्ट और गाबा टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा